रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि) जिले में इन दिनों बेतहाशा गर्मी पड़ रही है,सूरज देवता तपिश के साथ आग उगल रहे है। पूरे दिन गर्म हवाओं के साथ लू के थपेड़े से लोग परेशान हैं। दिन भर गर्मी एवं शाम होते ही बूंदाबांदी से उमस ने लोगो को परेशान करके रख दिया है। इसके चलते एसी-कूलर भी काम करना बंद कर दे रह है, जिससे इन दिनों जिलेवासियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। लोगो को अब मानसून का बेसब्री से इंतजार हैं।
गौरतलब हो कि विगत पखवाड़े भर जिले में बेतहाशा गर्मी पड़ रही हैं। गर्मी काफी बढ़ गई है, साथ ही सुबह से ही देर शाम तक लू के थपेडे चल रहे हैं, जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लू से बचने के लिए गाईड लाइन जारी किया जा रहा है, वहीं कभी-कभार बादल आ भी जाता है तो इससे तापमान में कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। बुधवार को दिन भर तेज तपिश के बाद शाम होते ही काले बादल के साथ तेज हवाओं से मौसम का मिजाज बदल गया। इससे बूंदाबांदी होने के साथ मौसम में नमी आ गई। लेकिन यह नमी ओर बारिश में गर्मी से राहत नहीं दिला पाया।
गर्मी से बेहाल हो रहे लोग
विगत पखवाड़े भर से जिले का तापमान 44 से 45 डिग्री पर अटका हुआ है, सुबह से ही गर्म हवाएं शुरू हो जा रही है, जिससे लोग गर्मी से बेहाल नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर मानसून आता है तो कुछ हद तक राहत मिल सकती है, लेकिन इन दिनों पूरे दिन लू का भय सता रहा है तो शाम होते ही उमस से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं।
एसी, कूलर होने लगा फेल
उमस व गर्मी बढ़ जाने के कारण इन दिनों एसी-कूलर से भी राहत नहीं मिल रहा है, साथ ही लगातर इन संसाधनों के चलने के कारण विगत दो सालों की अपेक्षा इस बार जिले में बिजली खपत भी काफी बढ़ गया है। वहीं ठंड के दिनों में शहरी क्षेत्र में जहां 36 से 38 मेगावाट बिजली की खपत हो रही थी, गर्मी में खपत बढ़ कर 65 से बढ़कर 100 के करीब पहुच गया है। इधर खपत बढ़ते ही बिजली ट्रिप होने लगी है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- # Raigarh Weather News in Hindi
- # Amidst the humidity and heat
- # gusts of hot wind
- # caused trouble
- # humidity increased
- # drizzling in the evening