रायगढ़ ( नईदुनिया प्रतिनिधि ) शहर की सड़कों में बेतरतीब तरीके से समान फ़ैलाकर रखने वाले, फुटपाथ पर कब्जा,अघोषित पार्किंग से आम जनमानस को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है इस पर नईदुनिया ने सकारात्मक पहल करते हुए फुटपाथ हमारा है। राष्ट्रीय अभियान आंरभ की है। जिसमें यातायात के बाद अब निगम अमला भी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए स्वयं की जिम्मेदारी को निर्वहन कर रहा है। आलम यह है कि नगर निगम अतिक्रमण निवारण टीम व पुलिस बल द्वारा रामनिवास टॉकीज से लेकर गद्दी चौक तक सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जिसमे व्यवसायियों द्वारा सड़कों पर निकाले गए 47 से ज्यादा बड़े सामान जब्त की गई।
गौरतलब है शहर की तंग गली नुमा मुख्य मार्ग है इसमें भी दुकानदारों ने समान को बाहर फैलाकर रखते हुए कब्जा जमाए हुए है। अवैधानिक रूप से पार्किंग भी बनाए है।इसका सीधा असर आवागमन पर पड़ता है वहीं इससे दुकानदारों को किसी भी तरह का कोई लेना देना नहीं होता हैं, मानो सड़क को फुटपाथ उनका निजी है। इन्हीं वस्तु स्थिति पर नईदुनिया लगातार जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यानाकर्षण करवा रही हैं। ऐसे में रामनिवास टॉकीज से लेकर सुभाष चौक और गद्दी चौक तक सड़क के दोनों ओर के व्यवसायियों द्वारा अपने व्यवसायिक संस्थानों के सामने निर्मित नाला और सड़कों पर रखकर सामानों की बिक्री की जा रही थी। निगम आयुक्त के निर्देश पर निगम तोड़ू दस्ता दल द्वारा सबसे पहले संजय मार्केट से रामनिवास चौक तक सड़क की दोनों ओर नाला एवं सड़क पर बिक्री के लिए निकाले गए सामानों की जब्त की गई। इसके बाद वापस रामनिवास टॉकीज से सुभाष चौक और गद्दी चौक तक नाला एवं सड़क पर अतिक्रमण कर सामानों की बिक्री करने वाले व्यवसायिक संस्थानों के खिलाफ सड़क एवं नालों पर के ऊपर रखे सामानों की जब्त की गई। इस दौरान रामनिवास टॉकीज चौक से गद्दी चौक तक सड़क किनारे के व्यवसाय को सड़क एवं नाला के ऊपर सामानों को रखकर बिक्री करते पाए जाने पर पुनः जब्त करने और बड़ी जुर्माना कार्रवाई करने की हिदायत दी गई। अतिक्रमण कार्रवाई में पांच कूलर, एक फ्रिज, पांच होर्डिंग्स, एक साइकिल, 13 बाल्टी, दो कुकर, एक मिक्सी, एक बैग, दो लोहा जाली, एक रस्सी बंडल, चार बोरी जूता चप्पल, एक पंखा, एक एग्जास्ट फैन, एक सिंटेक्स टंकी, दो पाइप बंडल, एक लोहा टेबल, एक तखत, दो लोहा काउंटर एवं एक ठेला की जब्ती सहित कुल 47 सामानों की जब्ती की गई। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण निवारण टीम के सभी सदस्य पुलिस सहित उपस्थित थे।
लगातार जारी रहेगा सड़को से बेजा कब्जा हटाओ कार्रवाई
इधर अतिक्रमण दल के प्रभारी ने बताया कि हमारे द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। जिसमें सर्वप्रथम कब्जा करने वाले दुकानदारों को अनाउंसमेंट कर समझाईश दी जाती है। इसके बाद जब स्थिति नही सुधरती है तो हमारी टीम सीधे तौर समान की जब्त किया जाता है। कई बार बेजा कब्जा हटाओ अभियान में वाद विवाद की स्थिति बन जाती है लोगो को समझाना चाहिए कि यह उनके ही सहूलियत के लिए किया जा रहा हैं।
गुमटियों के सामने बेतरतीब बाइक रखने वाले और दुकानदारों पर गिरेगी गाज
फुटपाथ तथा सड़क को निजी मानकर लोग बेखोफ होकर होटल गुमटी चला रहे है। अवैधानिक एवं बेतरतीब तरीके स्व वाहनो के खड़े होने पर सड़क सकरी हो जाती है। इससे आवागमन-यातायात बाधित होने के साथ जाम की स्थिति हर रोज बन रही थी। इन स्थिति की जानकारी दुकानदारों को भी लगती है लेकिन वे जिम्मेदारी से मुंह फेरकर दुकान ही चलाते है मानो एक तरह से उन्हे छूट मिली हो।अब उन्हें सबक सिखाने के लिए सड़को में गाड़ियों खड़े करने वाले तथा दुकानदार पर यातायात एवं निगम अमला कार्रवाई सीधे तौर पर करेगी।
अतिक्रमण निवारण दस्ता टीम को अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देश के तहत अतिक्रमण निवारण टीम द्वारा शाम कार्रवाई शुरू की गई। जिसमें कई दुकानदारों ने सड़को में समान को फैला कर रखे थे जिसमें 47 बड़े समान की जब्ती कार्रवाई हुई है। शहर वासियों से मेरी अपील है कि वे दुकान का समान बाहर रखकर बेजा कब्जा तथा यातायात को व्यवधान न करें। इससे लोगो को आवागमन पर काफी परेशानी होती है जाम भी लगता है।
संबित मिश्रा, नगर निगम आयुक्त रायगढ़
Posted By: Yogeshwar Sharma