रायगढ़ ( नईदुनिया प्रतिनिधि ) घरघोड़ा रोड में सुबह करीब 10 बजे चारभाटा के पास मुख्य मार्ग में यात्रियों से भरी घरघोड़ा-लैलूंगा रोड सिटी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में सवार 45 यात्रियों में दर्जन भर से अधिक यात्री चोटिल हो गए जबकि 2 युवकों की मौत हो गई 7 गम्भीर रूप से घायल हो गए है। दो को रिफर मेडिकल कालेज एवं 3 को निजी अस्पताल, इस तरह कुल 28 लोगो को उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं।
जानकारी के मुताबिक रोजना की तरह सिटी बस क्रमांक सीजी13क्यू 0741 सुबह 7 बजे लैलूंगा से रायगढ़ के लिए निकली थी। बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। हमेशा की तरह सिटी बस अपने निर्धारित समय मे रायगढ़ आने के लिए सामान्य गतिविधियों के साथ यात्रियों को लेकर आ रही थी।इसी बीच घरघोड़ा के चारभाटा मोड़ के पास पहुंची ही थी की ड्राइवर की लापरवाही से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
बस के पलटते ही सवार यात्रियों में त्राहिमाम मच गया। चीख पुकार मच गया। दुर्घटना को देख आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और और यात्रियों को बस से निकालने में जुट गए। ग्रामीणों ने पुलिस को भी पूरे वस्तु स्थिति से अवगत कराया जहां सूचना पाकर घरघोड़ा पुलिस बल मौके पर आई। जहां कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। इस हादसे में दो गिरी प्रताप निषाद पिता कृष्णा निषाद उम्र 28 साल निवासी कमरीद थाना सरिया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़, सुरेश तिर्की पिता जोहन तिर्की 25 साल पकरीटोला थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ के रहने वाले हैं। वहीं अपनी माता पूनम के साथ आदि निषाद 4 वर्ष वीरसिंघ,मुस्कान 1/ 6 वर्ष वीरसिंघा दोनो बालिका भी बुरी तरह से जख्मी हो गए है। इस तरह कुल 28 युवक महिला चोटिल हो गए हैं। वहीं, 11 गंभीर घायलों को रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर किया गया है, जिसमे बुजुर्ग दम्पति जरसिंह राठिया 70 वर्ष सावित्री राठिया 70 वर्ष चिमटापानी की स्थिति चिंताजनक है उनका सघन उपचार मेडिकल कालेज अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किया गया है। फिलहाल बस कैसे पलटी इसकी जांच की जा रही है। जबकि घटनास्थल से ड्राइवर फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- # Raigarh Bus Accidnt News
- # City bus
- # passengers
- # overturned
- # 2 killed
- # 28 injured
- # 7 including two girls
- # critical condition