रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दूसरे दिन भी शहर से लेकर ग्रामीण अंचल में इसका व्यपाक स्तर में प्रभाव नजर आया हैं। जहां शहर में सुबह बदलो के बीच रात व तड़के में बारिश हुई तो सुबह करीब 9 रू30 के बाद बारिश तर बतर कर दिया। इस बेमौसम बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण अंचल की दैनिक दिनचर्या को अस्त व्यस्त करके रख दिया। जिन्हें दफ़्तर व अन्य कार्याे के लिए घर से बाहर निकलना था वे लोग बारिश से बचने के लिए छाते एवं रेनकोट में साथ रखे नजर आए। बारिश किसानो के लिए मुसीबत बन कर आई है दअरसल इसकी वजह से खेत खलिहान में जल जमाव होगा एवं फसलों में किट का प्रकोप बढ़ेगा।कुछ फसलों के लिए यह बारिश उपज को बढ़ाएगा। जबकि गेंहू के लिए मुसीबत रहेगा। वहीं लैलूंगा तहसील के ग्राम वासी जिन्होंने बहुतायत मात्रा में टमाटर की उपज लेते है उनके फसल में आई फूल पूरी तरह से तहस नहस हो गए है। इसका असर बाजार में भी व्यपाक स्तर में नजर आएगा सब्जी के दाम में इजाफा होगा। और लोगो को जेब ढ़ीली करनी पड़ेगी। इधर मौसम के बदलाव होने पर बच्चे बड़े व गर्भवती महिलाओं के सेहत पर बुरा असर डालेगा ऐसे में स्वास्थ्य विभाग व बच्चों के चिकित्सक उन्हें सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे है।

बदल का रहा दिन भर डेरा

जिले में गुरुवार से मौसम में बदलाव आया है। जहां गुरुवार को दिन भर काले बादलों का डेरा आसमान में छाए रहा। तो यही हाल शुक्रवार को भी जिससे झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों को राहत तो मिल गई । स्थिति यह रही दिन में जिले के कुछ ब्लाक के ग्रामीण अंचल व शहर में झमाझम बारिश हुई। मौसम को देखकर जानकार रात्रि में बारिश होने के आसार जता रहे है। वही बदलो का डेरे में सूरज दिन भर छुपा रहा।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News