रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोतरारोड थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरईपानी के निर्माणाधीन सरकारी स्कूल भवन में लापता बालक का शव मिला है। प्रथम दृष्टया बालक की गले में लोहे के हथियार से वार कर हत्या किया प्रतीत हो रहा है। हत्या की सूचना पर कोतरोरोड पुलिस डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम सो मौके पर पहुंची। हत्या के प्रकृति को देखते हुए पुलिस टीम संदेहियों को हिरासत में लिया है।
बुधवार की सुबह चिराईपानी में रहने वाले प्रीतम चौहान पिता हीरालाल चौहान ( 8) खेलने के लिए घर से निकला था। देर शाम तक वह घर नही लौटा। ऐसे में परिजन अपने स्तर में बालक की खोजबीन करने लगे लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। ग्रामीणों ने भी देर रात तक उसकी काफी खोजबीन की, परंतु उसका कुछ पता नहीं चल पाया। गुरुवार की सुबह गांव के बालक निर्माणाधीन सरकारी स्कूल के मैदान परिसर में खेल रहे थे। खेलते-खेलते वे भवन में प्रवेश गए। जहां बालक का शव देखा। इससे बच्चे भयभीत हो गए और गांव की ओर भागे। यहां लोगों को घटना की जानकारी दी।
ग्रामीणों ने मौका मुआयना कर कोतरारोड पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर आई और स्थिति से आलाधिकारियों को अवगत कराया। एसपी के निर्देश पर फोरेंसिक टीम के साथ ही डाग स्क्वायड को भी भेजा। हत्या की वारदात में कड़ी से कड़ी मिलने पर कुछ नाबालिग के संलिप्त होने की बात सामने आई। इसके अलावा उसके ही चचेरी बहन पर भी संदेह जताया गया। फिलहाल कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है। बाहरहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
रूबी डाक चचेरी बहन के पास मंडराती रही
संवेदनशील मामला होने के कारण रूबी डॉग को हैंडलर के साथ मौका लाया गया। घटनास्थल पर मिले हथियार को रूबी ने सुंघाया। डाग घर तथा गली की ओर जाने लगी। फिर संदिग्धों का परेड कराया गया। इसमें बालक की चचेरी बहन भी थी। रूबी युवती के इर्दगिर्द चक्कर मारते हुए उस पर भौंकने लगी। इससे संदेह जताया जा रहा कि बालक की चचेरी बहन मामले में संलिप्त है।
Posted By: Yogeshwar Sharma