रायगढ। सोमवार को दोपहर दुरंतो एक्सप्रेस रायगढ स्टेशन से गुजरने के दौरान अचानक उसके एक बोगी के ब्रेक वायर से तेज धूंआ निकलने लगा, इस दौरान गेट पर खड;ा एक यात्री देखा तो तत्काल इसकी सूचना दिया, जिससे ट्रेन को तत्काल रोकवाया गया, इसकी जानकारी होते ही यात्रियों सहित रेलवे अधिकारियों में भी हडक़ंप मच गई। वहीं आनन-फानन में अग्निशमन के मदद से आग पर काबू पाया गया।

गौरतलब हो कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से हावड;ा जाने वाली ट्रेन नंबर 12261 दुरंतो एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलंब से चल रही थी, इस दौरान सोमवार को दोपहर करीब 12.47 बजे रायगढ; स्टेशन से धीमी गति से निकल रही थी, कि जैसे प्लेटफार्म को पार किया तो एक यात्री गेट पर खड;ा था, जिसे दिखा कि बोगी के नीचे से तेज धूंआ निकल रहा था। जिससे उसने आनन-फानन में शोर मचाया कि बोगी में आग लग गई है। जिससे यात्रियों में हडक़ंप मच गया, वहीं इसकी जानकारी होते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को अंडरब्रिज के पास रोका गया। तब तक धूंआ और तेज हो गया। ऐसे में इसकी जानकारी तत्काल स्टेशन मास्टर को दिया गया, जिससे रेलवे के विभागीय अधिकारी-कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंच कर देखा तो एसी बोगी के बी-यर के ब्रेक वायर से तेज धंूआ निकल रहा था, जिससे आग पहले आग को रोकने के लिए अग्निशमन यंत्री का उपयोग करते हुए उस पर काबू पाया गया। इसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों द्वारा उसका मेंटेनेंस शुरू किया, जिससे करीब आधा घंटा तक ट्रेन आउटर में खड;ी रही। वहीं ब्रेक में सुधार कार्य होने के बाद ट्रेन को आगे बढ;ाया गया।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close