रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि) । युवा कांग्रेस जिला रायगढ़ शहर द्वारा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता शहीद नंदकुमार पटेल की स्मृति एवं झीरम घाटी के अमर शहीदों को नमन करते हुए 25 मई को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम स्थल नगर निगम आडोटोरियम में मंत्री उमेश पटेल के काफिला के पहुंचने पर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल,उपाध्यक्ष आशीष यादव के नेतृत्व में युवाओं ने "शहीद नंदकुमार पटेल अमर रहे" नन्दू भैया अमर रहे के नारों के साथ उन्हें भावबिभोर कर दिया । उमेश पटेल ने रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। यहां जिला पंचायत सदस्य आकाश मिश्रा समेत युवा कांग्रेस के अन्य कई युवाओं ने रक्त दान किया।
एक शाम शहीद नंदकुमार के नाम से आयोजित कार्यक्रम में देश भक्ति गीतों ने सभी के दिल को छुवा। गायक विजय सिंह, संजय चौहान और इबरार अहमद ने देश भक्ति गीत गाते हुए उपस्थित लोगों भावुक कर दिया।
फोटो प्रदर्शनी में लोगो ने ली सेल्फी
शानदार, मनमोहक फ़ोटो प्रदर्शनी सबको आकर्षित कर रही थी, प्रदेश कांग्रेस के नेता स्व. नंदकुमार पटेल अपने समय के एक दमदार नेता हैं । नंदकुमार पटेल के राजनीति जीवन और पार्टी के एक एक कार्यकर्ताओ से उनका प्रेम और लगाव को फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को दिखाया गया। कार्यक्रम में युवा महिला, बुजुर्ग सभी शहीद नंदकुमार की पुरानी तस्वीरों के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे।
डॉक्यूमेंट्री देख सभी हुए भावुक
छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र शहीद नंदकुमार पटेल पर झीरम श्रद्धांजलि दिवस पर युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नंदकुमार पटेल के जीवन शैली और राजनितिक जीवन का परिचय का उल्लेख करते हुए एक माह में तैयार की गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म का बड़े पर्दे पर प्रदर्शन किया गया। पंद्रह मिनट की डॉक्यूमेंट्री थी।
वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया
कार्यक्रम में शहीद नंदकुमार पटेल से जुड़े किसानों और वरिष्ठ नागरिकों और नेताओं का मंत्री उमेश पटेल के हाथों सम्मान किया गया। सम्मान प्राप्त करने वाले लोगो ने शहीद नंदकुमार पटेल के साथ काम करने का अनुभव भी साझा किया। कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक, उत्तरी गनपत जांगड़े, महापौर जानकी अमृत काटजू,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला, उपस्थित रहे है।
Posted By: Yogeshwar Sharma