Excellent performance: रायगढ़ । सत्र 2022.23 की शालेय क्रीडा प्रतियोगिता की संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं में रायगढ़ जिले के खिलाडिय़ों का प्रदर्शन एवं परिणाम उत्साहवर्धक रहा। प्रतियोगिता की शुरूआत 22 जुलाई को बिलासपुर में हुई। डजबाल बालक 17 वर्ष में खिलाड़ी उपविजेता एवं सुब्रतो कप फटबाल 14 एवं 17 वर्ष बालक में विजेता रहते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने की योग्यता प्राप्त की। सुब्रतो कप फुटबाल 14 एवं 17 वर्ष बालक की टीम के समस्त खिलाड़ी ओण्पीण्जिन्दल स्कूल रायगढ़ के हैं।

इनकी सफलता में उनके कोच सकरिया वर्गीस का महत्वपूर्ण योगदान है। इसी तरह 30 जुलाई 2022 को बिलासपुर में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता अंतर्गत योगा, तैराकी एवं वाटरपोलो के खिलाड़ी सम्मिलित हुए जिसमें वाटरपोलो और योगा में खिलाड़ी उच्चकोटी का प्रदर्शन करते हुए योगा में संभागीय दल के 42 खिलाडिय़ो में से 24 खिलाड़ी रायगढ़ जिले के रहे। विशेष कर वाटरपोलो के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कियाए कोरोना काल और अन्य अपरिहार्य कारणों से विगत तीन वर्षों से स्वीमिंग पूल बंद था जिससे खिलाड़ी अभ्यास नहीं कर पा रहे थे। जिला कलेक्टर के प्रयास से स्वीमिंग पूल पुनरू प्रारंभ हुआ और कोच सम्मी पुरसेठ एवं स्टेडिय़म प्रभारी विजय कुमार चौहान के प्रयास से वाटरपोलो की टीम तैयार कर प्रशिक्षित की गई और टीम ने संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया।

02 अगस्त 2022 को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता कोरबा में आयोजित की गई जिसमें नेहरू कप हॉकी में रायगढ़ जिले के लिये हाकी 15 एवं 17 वर्ष बालक एवं 17 वर्ष बालिका में ओण्पीण्जिन्दल स्कूल रायगढ़ की टीम ने भाग लेकर विजेता होने का गौरव हासिल कर राज्य स्तरीय नेहरू कप हॉकी प्रतियोगिता जशपुर के लिये क्वालिफाई किया। इन खिलाडिय़ों की सफलता में खिलाडिय़ों की कठोर परिश्रम के साथ उनके कोच श्री जितेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

04 अगस्त 2022 को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता पुनरू कोरबा में आयोजित की गई जिसके अंतर्गत टग ऑफ वार की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें बालिका 19 वर्ष एवं बालक 17 वर्ष में जिले के खिलाड़ी उपविजेता रहे। इसके पश्चात 08 एवं 10 अगस्त 2022 को पुनरू संभाग स्तरीय प्रतियोगिता अंतर्गत बैडमिंटन 14ए17ए19 वर्ष बालकध्बालिकाए बॉक्सिंग 17ए19 वर्ष बालकए सायकल पोलो 19 वर्ष बालकध्बालिकाए फ्लोरबाल 17ए19 वर्ष क्रिकेट 14 वर्ष बालकए हॉकी 19 वर्ष बालकए कबड्डी 14ए17ए19 वर्ष बालकध्बालिका का आयोजन हुआ जिसमें रायगढ़ जिले के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन 14 एवं 19 वर्ष बालिका, 17 वर्ष बालक 19 वर्ष हाकी बालकए साइकिल पोलो19 वर्ष बालक-बालिका एवं बॉक्सिंग के विभिन्न भार वर्गों में विजेता एवं कबड्डी 17 वर्ष बालकए फ्लोरबॉल 17ए19 वर्ष बालकध्बालिका में उपविजेता होने का सौभाग्य प्राप्त किया। बैडमिंटन खिलाडिय़ों की सफलता में उनके कोच राजेश यादव और जिले के बैडमिंटन अकादमी के कोच अकरम खान एवं सौरभ पण्डा की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

इस सत्र के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के टीम चयन करने में हमारे चयनकर्ता व्यायाम शिक्षक अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए एक शानदार टीम तैयार की जिसका परिणाम अभी तक गत वर्षो की तुलना में शानदार रहा है। इस सत्र हमारे चयनकर्ता चन्द्रमणी गुप्ता, जीतेश्वर प्रधान, मनोहर यादव, विनीता पाणी, ऐलिजा टोप्पो, अभिषेक गुप्ता, आबीद साबरी, संजय शुक्ला, अनूप टोप्पो, किशन चौधरी, देव अवतार चौधरी, सरोजनी यादव, सुबल प्रधान एवं ठाकुर प्रसाद गुप्ता आदि रहे है। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों को सम्मिलित कराने के लिए उनके दस्तावेजों को संधारित कर प्रविष्टि सूची तैयार करने के दायित्व को केके देवांगन ने बखूबी अंजाम दिया।

सभी खिलाडिय़ों एवं उनके प्रशिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग रायगढ़ की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी आरपी आदित्य, सहायक संचालक, केके स्वर्णकार, टी एक्का व दीप्ति अग्रवाल ने आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी है। यह जानकारी प्रभारी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी जीवन लाल नायक ने दी।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़