रायगढ़ ( नईदुनिया प्रतिनिधि )। नेतनागर में नहर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। केलो परियोजना के खिलाफ किसानों के धरने के 7वें दिन भाजपा, संघर्ष मोर्चा के अलावे विभिन्न संगठनों द्वारा समर्थन दिया जा रहा है। किसान आंदोलन को नई दिशा देने शुक्रवार को निर्णायक बैठक आयोजित कर रणनीति तैयार होगी। वहीं, प्रभावित गांवों में पदयात्रा के अलावा बैलगाड़ी, ट्रेक्टर रैली निकालकर कलेक्टर दफ्तर का घेराव करेंगे। यह बैठक में निर्णायक फैसला हुआ है जो प्रशासन को जगाने का प्रयास के तौर पर रहेगा।

जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पुसौर ब्लॉक के ग्राम नेतनागर में केलो परियोजना की नहर खुदाई को लेकर प्रशासन के खिलाफ किसान सडक; पर उतरकर बीते 6 रोज से आंदोलन कर रहे हैं। 7 वें दिन नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, विलिस गुप्ता, सुरेंद्र पांडेय, जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा नेता राधेश्याम शर्मा तथा वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णुसेवक गुप्ता ने भी नेतनागर जाकर किसानों की मांग को जायज करार देते हुए उनका पक्ष लिया। वहीं, 6 वें दिन राज्यसभा सदस्य रहे रणविजय प्रताप सिंह के पुत्र यश प्रताप सिंह को किसान आंदोलन की खबर लगते ही दोपहर में वे नेतनागर के मुख्य चौक पहुंचे तो आंदोलन स्थल पर बैठे किसान नेताओं ने फूलमाला से उनका आत्मीय स्वागत किया। दिनभर शांतिपूर्ण तरीके से चले आंदोलन में विभिन्न वर्ग के लोगों से मिल रहे समर्थन से किसानों का मनोबल बढ)ा लाजिमी भी है। इधर शुक्रवार को शाम किसानों ने नहर खुदाई के खिलाफ आंदोलन को नई दिशा और ऊर्जा देने निर्णायक बैठक का आयोजन किया । महत्वपूर्ण बैठक में राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं सहित उन बुद्धिजीवियों को भी आमंत्रित किया गया था वे भी सहमति देते हुए हर स्तर में मदद और सहयोग का आश्वासन दिए। वही बैठक में सबसे अहम बात यह रहा कि आगमी 20 मार्च को किसान बैलगाड़ी व ट्रेक्टर से परंपरा गत तरीके से आंदोलन करेंगे। और जिला मुख्यालय आकर कलेक्ट्रेट का घेराव भी करेंगे।

पांच हजार किसान के जुटने की संभावनारू बैठक में सभी तहसील व कोयला खनन से लेकर उद्योग जगत से प्रभावित ग्राम के किसान भी इस आंदोलन में शामिल होंगे। इसकी जानकारी बैठक में किसान नेताओं व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने दिए है। ऐसे में नेत नागर के ग्रामीणों को जिले के विभिन्न संगठनों का समर्थन मिलते ही उनके आंदोलन को आत्मबल भी मिल रहा है।

किसान जल अधिकार आंदोलन नेतनागर में आज पिछ्ले 7 दिनों से अनवरत चल रहा है जिसे नई दिशा और ऊर्जा देने के लिये आज बड़ी बैठक की गई जिसमें आने वाले 20 मार्च को क्षेत्र के प्रभावित किसानों के द्वारा पद यात्रा निकाली जाएगी जिसमें जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। पद यात्रा नेतनागर से कलेक्ट्रेट रायगढ जाएगी जिसमें बैलगाड़ी,टैक्ट्रर और पैदल चलकर

5000 किसान कलेक्ट्रेट पहुचेंगे।

- सुरेंद्र सिंह

भाजपा नेता व समाजिक कार्यकर्ता

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close