रायगढ़। सट्टा प्रकरण में बेटे की गिरफ्तारी के बाद मुखबिरी की शिकायत का आरोप लेकर चाय वाले से भाजपा महिला पार्षद, पति, तथा महिला भाजपा पार्षद की महिला मित्र ने जातिगत गाली गलौज देकर मारपीट करते हुए लूटपाट की वारदात को अंजाम दिए थे। इस घटना के बाद चौकी जूटमिल में आइपीसी की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया था लेकिन सभी फरार चल रहे थे ऐसे में सभी को शनिवार रात्रि में गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के मुताबिक जूटमिल के कबीर चौंक रिलैक्स होटल के सामने चाय दुकान लगाने वाले व्यक्ति अरुण भूषण कबीर चौक द्वारा 18 दिसंबर 2022 की रात्रि पुलिस चौकी जूटमिल में लिखित आवेदन देकर महिला पार्षद पुष्पा साहू उसके पति निरंजन साहू व मोहल्ले की महिला रामेश्वरी साहू के द्वारा 17 दिसंबर के दोपहर उसे पुलिस में शिकायत करते हो कहकर दुकान के पास जातिगत गाली गलौज कर मारपीट कर उसका मोबाइल लूटकर गल्ले में रखे 2000 निकाल कर ले गए । पीड़ित अरुण भूषण की शिकायत पर पुलिस चौकी जूटमिल में पुष्पा साहू, निरंजन साहू और रामेश्वरी साहू निवासी किसान राइस मिल के पीछे नवापारा चौकी जूटमिल के विरुद्ध धारा 294, 506, 323, 427, 392,34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, जूटमिल पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज आदि चेक कर गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं।
लूटपाट करने वाला आरोपित गिरफ्तार
रायगढ़। लूटपाट करने वाले आरोपित को सरसींवा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सरसीवा पुलिस ने धारा 392,394,34 के तहत फरार प्रदीप कुमार (18) पिता मनोज कुमार बसंत निवासी रायकोना व अपचारी बालक को घटना के 16 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर आरोपित के कब्जे से 45000 जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close