रायगढ़ ( नईदुनिया प्रतिनिधि )। नौकरी लगाने के नाम पर युवती से दो लाख 34 हजार रुपये की धोखाधड़ी के आरोपितों को खरसिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि दो महीने पहले एक मैट्रिमोनी साइट में उसने अपना बायोडाटा डाला था। एक युवक ने काल कर शादी के संबंध में चर्चा की। उसने अपना नाम रूद्र जांगड़े निवासी रायपुर -बिलासपुर बताया। रूद्र ने अपने आपको रेल्वे का कर्मचारी बताया। उसने युवती को रेल्वे में नौकरी लगाने की बात कह दस्तावेज लेकर रायपुर बुलाया। वह नौ जनवरी को रायपुर गई। एक आफिस में रूद्र ने फार्म भरवाया और दस्तावेज लिए। वहां आठ हजार रुपये लिए। इसके बाद वह खरसिया आ गई। 13 जनवरी को फिर रूद्र ने रायपुर बुलाया और मोबाइल लेकर ईमेल आईडी बनाया। कुछ अन्य जानकारी भी ली। रायपुर से ट्रेन में घर वापस आते समय पता चला कि मोबाइल आटोमेटिक रिसेट हो गया था। एक फरवरी को बैंक में रुपये निकालने गई तो जिरो बैलेंस था। स्टेटमेंट निकालने पर पता चला कि 13 से 16 जनवरी तक अलग-अलग दिन में कुल दो लाख 34 हजार रुपये का आहरण हो चुका था ।

शिकायत पर पुलिस चौकी खरसिया की टीम रायपुर पहुंची तक पता चला कि रूद्र जांगड़े का वास्तविक नाम धनसाय जांगड़े है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। धनसाय ने बताया कि युवती से शादी के संबंध में बात को लेकर बातचीत की। नागपुर रेल्वे में टिकट आपरेटर की नौकरी करने कही बात कहकर भरोसे में लेकर रेल्वे में नौकरी लगाने का झांसा दिया। नौ जनवरी को कागजात लेकर रायपुर बुलाया। युवती के आने पर उसे कहा कि नौकरी के लिये मार्कशीट का रजिस्ट्रेशन कराने फीस का एटीएम से भुगतान होगा। इस पर उसने आरोपित को अपना एटीएम कार्ड देकर पिन नंबर बताया। उसने अपने एसबीआई खाता में पांच हजार रुपये ट्रांसफर किया और उसे घर जाने कहा। 10-11 जनवरी को युवती को कॉल कर कहा कि तुम्हारा सलेक्शन लिस्ट में नाम आ गया है। उसने अपने लेपटाप में फर्जी वेबसाट के जरिये रेल्वे लिस्ट को एडिट कर वाट्सएप में भेजा और उसे पुन: 13 जनवरी को कागजात लेकर वेरिफिकेशन के लिये बुलाया । युवती के आने पर आरोपित ने उसका एटीएम कार्ड मांगा। पिन नंबर पहले से पता था। मोबाइल लेकर एक नया

जी-मेल आईडी बनाया और युवती के मोबाइल को हैक किया। इसके बाद युवती के खाते का रकम दो लाख 34 हजार रुपये को अपने एसबीआई के खाते में ट्रांसफर किया । आरोपित के खाते से ठगी का रकम बरामद किया गया है। उससे एकलेपटॉप, एक मोबाईल जब्त किया गया है। धनसाय जांगड़े पिता चैतराम जांगड़े उम्र 28 वर्ष ग्राम गुड़वामांठा थाना कोसीर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ वर्तमान रहवासी संतोषी नगर सतनामी पारा थाना टिकरापारा रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़