रायगढ़ ( नईदुनिया प्रतिनिधि )। जिले के उद्योगपति और कारोबारी ईडी-आईटी विभाग के अधिकारियों की नजर में हैं। पिछले कुछ माह के दौरान ही ऐसे कई लोगोें के आवासीय और व्यवसायिक ठिकानों पर दबिश देकर करोड़ो की अघोषित लेन देन का पर्दाफाश किया गया है। एक बार फिर से ईडी की टीम ने शहर के नामी उद्योगपति योगेश सिंगल के निवास पर दबिश देकर जांच कार्रवाई की। शहर के रिहायशी कालोनी पार्क एवेन्यू स्थित मकान नंबर 73 में सुबह ईडी की टीम केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ पहुंची। टीम में दो दर्जन से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। टीम ने देर शाम तक दस्तावेज खंगाले।
सूत्रों के मुताबिक परिवार रायगढ़ जिले में उद्योग संचालित करता है। यहां यह बताया जाना लाजमी होगा गत वर्ष प्रदेश के सबसे बड़े दबिश में जिला कलेक्टर रानू साहू तक के बंगले में ईडी की जांच की आंच आई थी जिसका प्रकरण वर्तमान में चल रहा है इधर उसके कुछ दिन बाद ही केंद्रीय एजेंसी आईटी टीम ने शहर के नामचीन उद्योगपति एनआर ग्रुप व कोयला कारोबारी राकेश शर्मा के यहां छापा मारी हैं। इससे राजनीति माहौल को भी गरमा कर दिया था।
यहां यह भी बताना लाजमी होगा कि एनआर व राकेश पांडेय बड़े उद्योग व कोयला कारोबार के रूप में जिले में पहचान बनाकर रखे है। जबकि इसी करीब चार माह पहले एनआर ग्रुप ने उद्योग विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहित के लिए जनसुनवाई व पांच हजार करोड़ का शासन से एमओयू भी हुआ हैं। इसके अलावा पूंजीपथरा में भारी भरकम राशि से ट्रामा सेंटर का सौगात दिए जाने की बात सामने आ रही हैं। वही कलेक्टर रानू साहू पर कोरबा पदस्थापना के दौरान भ्रष्टाचार का आरोप लगा था। बहरहाल इस बार फिर से ईडी की टीम ने उद्योग पति के घर दबिश दी है जहां देर शाम तक जांच पड़ताल चल रहा है। व्यपारियों से लेकर आमजन भी कार्रवाई पर नजर बनाए हुए है। लेकिन अब तक कितने का अघोषित लेने देन मिला है यह जांच में ही स्पष्ट होना है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- # Raigarh News: Industrialist
- # Yogesh Singal's
- # Park Avenue Colony
- # raided
- # Raigarh News in hindi