
रायगढ़ । रायगढ़ के कोंड़ातरई में 569 एकड़ भूमि पर नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने नए एयरपोर्ट की मंजूरी दे दी है। राज्य सरकार ने रायगढ़ जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जाए।
अधिकारियों का मानना है कि अगले दो साल में रायगढ़ में नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो जाएगा। इसी एयरपोर्ट पर रायगढ़ में हवाई सेवाओं की शुरूआत की जाएगी। ज्ञात हो कि 2016 में राज्य सरकार ने रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत केंद्र सरकार से घरेलू विमान सेवाओं के लिए समझौता किया था।
इसमें देशभर के ऐसे एयरपोर्ट का विकास करने की योजना है जहां पहले से हवाई पट्टी है लेकिन उसका नियमित उपयोग नहीं होता। प्रदेश के जगदलपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर और रायगढ़ को इस स्कीम में शामिल किया गया था।
जगदलपुर और अंबिकापुर में एयरपोर्ट बनकर तैयार हैं जबकि बिलासपुर के चकरभाठा का काम चल रहा है। प्रदेश सरकार के विमानन विभाग ने घरेलू उड़ानों के लिए एयर ओड़िशा से समझौता किया है और बस्तर तथा अंबिकापुर में विमान उड़ाने से पहले डीजीसीए के लाइसेंस का इंतजार किया जा रहा है।
तीनों शहरों में यह सेवा जल्द शुरू हो जाएगी पर रायगढ़ का पेंच फंस गया है। दरअसल सरकार की योजना थी कि रायगढ़ में निजी कंपनी जिंदल के प्राइवेट एयरपोर्ट का उपयोग घरेलू उड़ानों के लिए किया जाएगा। बाद में कंपनी से बात जम नहीं पाई। इसी वजह से फिलहाल रायगढ़ में विमान सेवा पिछड़ गई है।
कोंड़ातरई में पहले से है हवाई पट्टी
रायगढ़ से 9 किलोमीटर दूर स्थित कोंड़ातरई में 23 एकड़ की पुरानी हवाई पट्टी मौजूद है। इसी हवाई पट्टी के बगल से नया एयरपोर्ट बनाने की योजना है। यहां एयरपोर्ट बनाने की योजना पहले भी बनी थी। तब एयरपोर्ट अथारिटी ने ज्यादा जमीन की जरूरत बताई थी जिससे मामला अटक गया था। अब नए सिरे से योजना बनी है।
- रायगढ़ के कोंड़ातरई में नया एयरपोर्ट बनाया जाएगा। कलेक्टर से भूमि अधिग्रहण करने को कहा है। जगदलपुर, सरगुजा और बिलासपुर में जल्द विमान सेवा शुरू की जाएगी। - मुकेश बंसल, सचिव विमानन विभाग छत्तीसगढ़