खरसिया। (नईदुनिया न्यूज )
खरसिया धर्मजयगढ़ मार्ग पर चंद्रसेखरपुर स्थित छाल कोलाचल क्षेत्र में माह का अंतिम सप्ताह के लिए कोयले का डीओ ले लिए होड़ लगी रहती है। आज इसी रफ्तार की जिंदगी में दो डंपर गाड़ी नंबर सीजी 13 एल ए 9075 एवं सीजी 13 9114 की आपस में आमने-सामने टकरा जाने से एक डंपर का ड्राइवर का भेजा बाहर निकल गया। गाड़ी नंबर सीजी 13न 9114 को ड्राइवर मनोहर यादव चला रहा था। उसे तत्काल आपात पुलिस सेवा 112 के माध्यम से खरसिया अस्पताल भेजा गया। दूसरे डंपर के ड्राइवर का एक हाथ टूट गया है। उसे भी अस्पताल भेजा गया है। कोयलांचल क्षेत्र में महीने में हर दो चार दिन में हादसे हो रहे हैं। लोगों का मानना है कि डंपर में 15 से 16 साल के लड़के जिनके पास लाइसेंस नहीं है वह भी गाड़ियां दौड़ आते हैं। गा़डियां 60 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दाढाई जाती है। पुलिस प्रशासन की सुस्ती के कारण अब यह लोगों की जान माल के लिए खतरा पैदा कर रही है
यह भी जानकारी मिली है की ओवरलोड के च-र में तथा कांटा घर में गड़बड़ी एवं होड़ के कारण एक्सीडेंट का कारण माना जा रहा है। एक्सीडेंट के बाद तत्काल छाल थाने से सिपाही पहुंच कर रास्ता साफ करने में लगे हुए हैं। दोनों तरफ चार चार किलोमीटर तक ट्राफिक लगा हुआ है। एसडीओपी पितांबर पटेल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जाम हटाने का आदेश दिया है।
भारी वाहन बेलगाम
रायगढ़ औद्योगिक जिला है। यहां भारी वाहनों की गति भी बेलगाम है। आए दिन हो रहे हादसों के बाद भी इस पर अंकुश लगाना मुश्किल साबित हो रहा है।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे