रायगढ़ । थाना छाल में 16 मार्च को स्थानीय युवती ने ग्राम करनौद बिर्रा जिला जांजगीर-चांपा निवासी अजय सारथी पर शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई । पीड़िता के आवेदन पर थाना प्रभारी छाल उप निरीक्षक बीएस डहरिया द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर महिला पुलिस अधिकारी से पीड़िता का बयान दर्ज कराया।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अपने पति के शराब पीकर मारपीट करने से परेशान होकर वह अपने बच्चों के साथ मायके में रहती है । बच्चों के पालन पोषण के लिये रायगढ़ अपने भाई के यहां रहकर रायगढ़ में काम करती है । करीब एक साल पहले रूपयों की आवश्यकता पर समस्ता बैक खरसिया जाकर लोन के विषय में पता की और वहां के कर्मचारी अजय सारथी से मिली । अजय उसे 2 किस्त में 40,000 रूपये का लोन दिलाया था । लोन लेने के दौरान मोबाइल नंबर अजय सारथी को मिल गया । लोन लेने के कुछ दिन बाद अजय सारथी मोबाइल नंबर पर काल व मैसेज करता था । एक दिन अजय काल कर उससे शादी करने की बात कही और पिछले साल गणेश चतुर्थी के समय अजय सारथी रायगढ़ उससे मिलने आया और शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबध बनाया । उसके बाद अन्य कई जगहों में अजय मिला और शारीरिक शोषण किया करीब 15-20 दिन पहले अजय सारथी को शादी के लिए कहने पर उसने शादी करने से इंकार करते हुए उससे बातचीत करना बंद कर दिया और मोबाईल भी बंद कर दिया । पीड़िता की शिकायत पर दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर थाना प्रभारी छाल स्टाफ के साथ आरोपित के गांव और खरसिया में पतासाजी कर रविवार को आरोपित अजय (24) पिता सहदेव सारथी निवासी द्वारा ग्राम करनौद, बिर्रा जिला जांजगीर-चांपा को हिरासत में लिया जिसे जेएमएफसी धरमजयगढ़ के न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है ।

-

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News