रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिध्ाि)। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम हालाहुली में आठ नवंबर को तालाब के पगडंडी में जुआ के फड़ में पुलिस की दबिश के दौरान एक जुआरी की तालाब डूबने से मौत हो गई। अब स्वजन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय आकरर नौ बिंदुओं में ज्ञापन सौंपते हुए नए सिरे से जांच की मांग की है।

स्वजन ने पुलिस को अवगत कराया है कि जगदीश राठौर पिता गोपाल 42 खरसिया हुलाहोली गांव का रहने वाला था। व्यवसाय करने के लिए बंधन बैंक से लोन लिया था और उक्त राशि के रकम से समान लेने के लिए निकला था। वही ग्राम हालाहुली के खेम साहू के द्वारा रामसागर तालाब के पचरी में जुआ खेलवा रहा था , जहाँ रास्ते से गुजर रहे मेरा बेटा जगदीश राठौर भी जुआ खेलने के लिए उस स्थान पर रूक गया था । शाम को लगभग 6:15 में खरसिया थाना के प्रभारी थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम एवं थाना में पदस्थ आरक्षक विशोप कुमार एवं खरसिया चौकी के लगभग 6-7 अन्य पुलिस बल को लेकर मोटर सायकल से रामसागर तालाब के पचरी जहाँ लगभग 15-20 लोग जुआ खेल रहे थे , को ग्राम हालाहुली एवं ग्राम डुमरभाठा के दोनो तरफ से घेरकर जुआरियों को लाठी डंडे एवं प्लास्टिक के पाइप से दौड;ा - दौड;ाकर मारपीट करने लगे , एवं जुआ फड; से लाखों रूपये की राशि को लूटपाट करने लगे । पुलिस नंदकिशोर गौतम एवं उनके साथी कर्मचारियों के द्वारा मारपीट करने से भयभीत होकर लगभग 5-6 जुआरी रामसागर तालाब में कूद गये , उसी दौरान इन लोगों के द्वारा जगदीश राठौर के साथ भी मारपीट किया गया एवं लोन में निकाले गये राशि 38000 जो कि सामान लाने के लिए रखा था उक्त राशि को लूटपाट कर लिये एवं जमकर मारपीट किया गया । स्थानीय लोगो के मुुुताबिक परिजनों ने आवेदन में उल्लेख किया कि मारपीट की गई है।

थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम को मुखबिर से ग्राम हालाहुली में रोड के किनारे जुआ की सूचना मिली। कार्रवाई के लिए तत्काल थाना प्रभारी खरसिया शासकीय वाहन तथा मोटरसाइकिल में दलबल के साथ ग्राम हालाहुली के लिए डूमरभाठा से पगडंडी होकर हालाहुली जाने वाले रास्ते से जा रहे थे, रास्ते में ही कुछ जुआरी जुआ खेल रहे थे जो पुलिस सायरन और जवानों के मोटरसाइकिल की लाइट देखकर वहां से भागे तथा रास्ते के दूसरे ओर पानी से लबालब भरे तालाब में तीन-चार व्यक्ति छलांग लगा दिए, पुलिस टीम देखी 3-4 लोग तालाब अंदर तैरते हुए जा रहे थे, कुछ समय बाद उनमें से एक व्यक्ति बचाओ- बचाओ की आवाज देने लगा। थाना प्रभारी खरसिया नंद किशोर गौतम अपने दो आरक्षक हेमलाल सिदार और योगेंद्र सिदार को स्वयं की सुरक्षा का ध्यान रखकर तलाब में कूदकर व्यक्ति को बचाने निर्देश दिए। दोनों जवान बगैर किसी सुरक्षा सामग्री के अपनी जान की परवाह किए तलाब में "बचाओ बचाओ" की आवाज दे रहे व्यक्ति को बचाने तलाब अंदर कूदकर व्यक्ति की खोजबीन में लग गए तलाब में बहुत ज्यादा परसा पत्ते होने और रात के समय जवान खोजबीन करते स्वयं काफी थक गए और तालाब से बाहर आए । थाना प्रभारी गांव के जनप्रतिनिधियों को जानकारी देकर ट्यूब मंगाकर गांव के 4-5 अच्छे तैराक को तलाब के पास बुलवाएं । टॉर्च और ट्यूब की मदद से गांव के लोग भी पुलिस टीम के साथ तलाब अंदर गए, गुम व्यक्ति की रात्रि में काफी खोजबीन किए किंतु व्यक्ति का पता नहीं चला । पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर जुआ फड के पास मिले चप्पल, मोटरसाइकिल सीजी 13 एबी 8502 और सीजी 04 एच डब्ल्यू 5543 को गांववालों को दिखाकर पता करने की कोशिश किए कि जुआ खेल रहे,कौन कौन व्यक्ति तालाब से बाहर आ चुके हैं

और कौन डूबा है ।

Posted By: Yogeshwar Sharma

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close