रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिधि)। झीरम श्रद्घांजलि दिवस पर आज कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ ली। इस अवसर पर सभी अधिकारियों द्वारा शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्घांजलि अर्पित किया गया। अपर कलेक्टर आरए कुरूवंशी की उपस्थिति में सभी अधिकारियों ने शपथ लिया कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों के लिए हम श्रद्घांजलि अर्पित करते हैं। हम छत्तीसगढ;वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शान्ति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे।
बलिदानी नंदकुमार की पुण्यतिथि पर उधा शिक्षामंत्री उमेश ने दी श्रद्घांजलि
शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने अपने पिता एवं पूर्व गृहमंत्री शहीद स्व. नंदकुमार पटेल तथा बड़े भाई स्व दिनेश पटेल को उनकी नौवीं पुण्यतिथि पर नंदेली स्थित 'शांति बगिया समाधि स्थल में श्रद्घांजलि अर्पित की। उनके परिजनों ने भी समाधि स्थल में श्रद्घासुमन अर्पित किये। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल सहित जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने भी समाधि स्थल पहुंच कर श्रद्घांजलि अर्पित की। इस दौरान उधा शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने खरसिया सिविल अस्पताल पहुंचकर रक्तदान भी किया।
कांग्रेस अन्य पिछड़ा वर्ग ने मनाया शहादत दिवस
झीरम घाटी में नक्सली हमले में बलिदान हुए कांग्रेस नेताओं को याद कर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय देवांगन के नेतृत्व में श्रद्घांजलि दी गई। कांग्रेसियों ने नंदेली स्थित शांति बगिया समाधि स्थल में जननायक नंद कुमार पटेल एवं दिनेश पटेल को श्रद्घासुमन अर्पित किया। यहां से देवांगन साथियों के साथ कांग्रेस भवन रायगढ़ पहुंचे और नंदकुमार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया। यहां से देवांगन साथियों के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नंदकुमार पटेल को श्रद्घांजलि दी। इसके बाद चक्रधर बाल सदन में बधाों को भोजन कराया। इस दौरान कृषि कल्याण पारिषद के नगेन्द्र नेगी सदस्य, संतोष राय, सतपाल बग्गा, पूर्व महापौर जेठुराम मनहर, अनिल अग्रवाल, नारायण घोरे, मनोज सागर, संदीप अग्रवाल, पार्षद रमेश भगत, पंकज पटेल, जिला सेवादल यूथ ब्रिगेड के नितेश यादव, गोविंद साहू आदि उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close