रायगढ़ (नईदुनिया प्रतिनिध्ाि)। छत्तीसगढ़ सरकार ने कलेक्टर और पुलिस अध्ाीक्षकों के प्रबार मंे एक बड़ा फेर बदल किया है। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के साथ ही पुलिस अध्ाीक्षक अभिषेक मीणा का स्थानांतरण कर दिया गया। जांजगीर कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा को रायगढ़ का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं पुलिस अध्ाीक्षक अभिषेक मीणा के स्थान पर नारायणपुर पुलिस अध्ाीक्षक सदानंद को पुलिस विभाग का कमान सौंपा गय है।
राज्य शासन द्वारा तबादला सूची में 21 अध्ािकारियों के नाम शामिल है। सामान्य प्रशासन विभाग ने 13 आईएएस अध्ािकारियों का स्थानांतरण किया है। इसी प्रकार गृह विभाग ने आठ आईपीएस अध्ािकारियों का ट्रांसफर किया है। अभिषेक मीणा अब राजनांदगांव के पुलिस अध्ाीक्षक होंगे। 2010 बैच आइपीएस सदानंद कुमार रायगढ़ के नए पुलिस अध्ाीक्षक बनाए गए हैं। कोरबा पुलिस अध्ाीक्षक संतोष कुमार सिंह को बिलासपुर की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस उदय किरण को कोरबा का पुलिस अध्ाीक्षक बनाया गया है। पुष्कर शर्मा का प्रमोशन किया गया है। उन्हे नारायणपुर के एडिशनल एसपी से एसपी बनाया गया है। योगेश कुमार पटेल को गौरेला पेंड्रा मरवाही का पुलिस अध्ाीक्षक बनाया गया है। राजनांदगांव के पुलिस अध्ाीक्षक प्रफुल ठाकुर को मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगाया गया है।
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू को नए आदेश तक संचालक कृषि, संयुक्त सचिव, कृषि विभाग और प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य मंडी बोर्ड के अलावा युवा मितान क्लब का प्रभारी बनाया गया है। वन विभाग के विशेष सचिव के जनक प्रसाद पाठक को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है । उन्हें आवास एवं पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आईएएस जनक प्रसाद पाठक के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू आवास एवं पर्यावरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे। कृषि विभाग के विशेष सचिव डा तबोली अय्याज फकीरभाई को कृषि विभाग के संचालक और नगरीय प्रशासन एवं विकास के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Posted By: Yogeshwar Sharma
- Font Size
- Close