रायगढ़। (नईदुनिया न्यूज) । वार्ड 37 में गुणवत्ताहीन एवं धीमी गति से चल रहे तालाब निर्माण कार्य की शिकायत पर महापौर जानकी काटजू एवं कमिश्नर संबित मिश्रा ने स्थल निरीक्षण किया। उन्होंनने ठेकेदार को अल्टीमेटम देने अधिकारी को निर्देशित किया है। किन्नार समुदाय क्षेत्र में पानी समस्या के निराकरण के लिए निगम के जल विभाग को आदेशित किया गया है । वार्ड निरीक्षण में पहुँचे महापौर जानकी काट्जू आयुक्त संबित मिश्रा एम आई सी सदस्य स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन एवं निगम अमला ने शहर के मिट्ठू मुड़ा क्षेत्र में सफाई ,पानी ,नाली, सड़क और प्रमुख समस्याओ का जायजा लिया । वार्ड क्रमांक 37 के वार्ड वासियों के द्वारा मिट्ठू मुड़ा तालाब में धीमे गति और गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यो के समाधान हेतु लगातार महापौर एवं कमिश्नर से शिकायत की जा रही थी जिसे संज्ञान में लेकर महापौर एवं कमिश्नर ने निगम अमला के साथ पूरे क्षेत्र का जायजा लिया वस्तुस्थिति को देखते हुए निगम के ई ई को उक्त कार्य के ठेकेदार को अल्टीमेटम देने निर्देशित किया गया ।वही किन्नर समुदाय क्षेत्र में बोर खराब होने की शिकायत पर जल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को स्थल में जांच कराकर त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किया गया साथ ही वार्डवासियों के मांग पर एक गली में नाली की आवश्यकता देखते हुए इंजीनियर को स्टीमेट बनाने निर्देश दिया,वही स्वास्थ्य प्रभारी एवं निगम अमला ने वार्डवासियों को सफाई रखने और गिला सूखा कचरा निगम के स्वच्छता दीदी के रिक्सा में देने अपील किया। महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि धीमे गति और गुणवत्ता हीन तालाब निर्माण कार्य की लगातार शिकायत आ रही थी ठेकेदार को जल्द और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने कहा गया है नही तो ब्लैकलिस्ट किया जाएगा किन्नर दीदीयो के घर आसपास पानी समस्या के लिये निराकरण करने निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन ने कहा कि सफाई करने वालो की संख्या कम है और गंदगी करने वालो की संख्या अधिक इसलिये शहरवासियों से हम लगातार सफाई रखने अपील कर रहे है आज वार्ड निरीक्षण दौरान हमने देखा कि लोग कचरे को अपने ही घर के बाहर या नाली में डाल रहे है जिससे नाली जाम होके बीमारी पनपते है,हमने पुनः क्षेत्रवासियों से अपील की है स्वच्छ और स्वस्थ रहना है तो सफाई अपने घर से आरंभ करें।नाली का गंदा पानी जो तालाब में जा रहा है उसके लिये नाला बनाने कार्ययोजना तैयार है टेंडर हो चुका है।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close