रायपुर। Raipur News : धमतरी जिले में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा 28 नवंबर से 10वीं, 12वीं बोेर्ड की पूरक, अवसर परीक्षा ली जा रही है। कक्षा 10वीं की परीक्षा दोपहर एक बजे से शुरू हुई है। परीक्षा शाम चार बजे तक होगी। पहले दिन प्रथम भाषा हिन्दी विशिष्ट, अंग्रेजी, मराठी और उर्दू की परीक्षा हो रही है। इसी तरह कक्षा 12वीं की परीक्षा सुबह 8.30 से 11.30 बजे तक हुई।
छात्रों ने पहले दिन भाषा हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू, नवीन पाठ्यक्रम हिंदी की परीक्षा दिलाई। परीक्षा में कुल 2752 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। कक्षा 10वीं में 1735 और 12वीं में 1007 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा में बागतराई, मुजगहन, झिरिया, बिरगुड़ी, कोड़ापार, गोकुलपुर, देवपुर, चटौद, भोथापारा, गुहाननाला, माेंगरागहन, दाजी मराठी धमतरी, मड़ईभाठा, नूतन इंग्लिश स्कूल, इंडियन गर्ल्स धमतरी, डेनियल पब्लिक स्कूल मंदरौद, प्रोव्हिडेंस स्कूल नगरी, जीनियस नगरी, सशिमं बठेना में परीक्षाएं हो रही हैं।
वहीं, 12वीं की पूरक व अवसर परीक्षा में बागतराई, दोनर, भोथली, पचपेढ़ी, चर्रा, परखंदा, अटंग, सरगी, खिसोरा, गैलेक्सी भखारा में मात्र एक-एक छात्र-छात्राएं ही परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरक परीक्षा छात्र अपने स्कूलों में ही परीक्षा दे रहे हैं। इस वर्ष जिले में 209 स्कूलों में पूरक व अवसर परीक्षा हो रही है।
Posted By: Shashank.bajpai
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे