रायपुर। Corona Pandemic: कोरोना संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। रायपुर में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या ने शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस साल का कोरोना वायरस ज्यादा खतरनाक है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन ने लाकडाउन की घोषणा कर दी है। कोरोना के मरीजों के उपचार के लिए वर्तमान में शहर में अस्थायी तौर पर अस्पताल बनाए जा रहे हैं।
इसमें राजधानी स्थित सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इनडोर स्टेडियम सहित पांच अन्य जगहों पर कोविड सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। इनडोर स्टेडियम में अस्पताल बनाने का काम शुरू हो गया है। गुरुवार को महापौर एजाज ढेबर स्टेडियम पहुंचकर अस्पताल में चल रहे कामों का जायजा लिया। महापौर का कहना है कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसमें तकरीबन दौ सौ बिस्तरों वाला ऑक्सीजन युक्त अस्पताल बनाया जाएगा, जिससे मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न होने पाए।
निगम से मिली जानकारी के अनुसार, इस अस्पताल में 24 घंटे अलग-अलग पालियों में डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके साथ ही 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की मदद से हर मरीज के स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी। नगर निगम रायपुर का विशेष दस्ते को इनडोर स्टेडियम में तैनात किया जाएगा। इसके साथ ही इसमें जिला स्तर के कई अधिकारियों की भी ड्यूटी भी लगाई जाएगी।
राज्य शासन एवं रायपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा खोले जा रहे कोरोना अस्पताल में नोवल कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित पाजिटिव मरीजों का यथासंभव समुचित उपचार चिकित्सकों की टीमों द्वारा त्वरित रूप से किया जाएगा।
यहां बनाए जा रहे इतने कोविड केयर सेंटर
- वूमेन वर्किंग हॉस्टल फुंडहर में 270 बेड जिसमें 15 बेड ऑक्सीजन की सुविधा।
- इंस्टीट्यूट ऑॅफ होटल मैनेजमेंट, नया रायपुर और आयुष विश्वविद्यालय में 4-4 सौ बेड की व्यवस्था।
- हीरापुर कोविड केयर सेंटर में 300 बेड की व्यवस्था होगी, जिसमें 15 ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड होंगे।
- रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 260 बेड की व्यवस्था होगी, जिसने 50 बेड ऑक्सीजन सुविधायुक्त होंगे।
- प्रयास बालक छात्रावास सद्दू एवं प्रयास बालिका छात्रावास गुढ़ियारी में 3-3 सौ बेड की व्यवस्था होगी।
- ईएसआइ हॉस्पिटल, रायपुर में 200 बेड की सुविधा होगी जिसमें 100 बेड ऑक्सीजन सुविधायुक्त रहेंगे है।
चारों ब्लाक में बन रहा कोविड केयर सेंटर
रायपुर जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में 100 बेड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की जा रही है। इन सेंटर में 20-20 ऑक्सीजन युक्त बेड होंगे। इसके अलावा कोविड केयर सेंटर लालपुर में ऑक्सीजन की सुविधायुक्त 100 बेड और आयुर्वेदिक कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में 400 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की जा रही है।
होम आइसोलेशन के मरीजों को अस्पताल पहुंचाने 10 इमरजेंसी वाहन
टेस्टिंग के दौरान सेंटरों में 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव होने पर उन्हें सीधे हॉस्पिटल भेजने और उनके ईलाज की व्यवस्था की जा रही है। इसी तरह होमआइसोलेशन के मरीजों को उनके घर तक पहुंचकर दवा देने की सुविधा दी जा रही है। होम आइसोलेशन के मरीजों को आपात स्थिति में अस्पताल तक पहुंचाने के लिए 10 इमरजेंसी वाहन की व्यवस्था की गई है।
रेलवे ने तैयार किए 50 आइसोलेशन कोच
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने 50 आइसोलेशन कोच तैयार किया है। कोचो में ऑक्सीजन सिलिंडर रखने, दवाइयां, पानी बोतल रखने की सुविधा है। विद्युत सप्लाई का इंतजाम है। एक कोच में शौचालय बाथरूम की व्यवस्था है। डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के बैठने के लिए अलग कक्ष है। कोरोना मरीजों के उपयोग से निकलने वाले कचरे को अलग-अलग रखने के लिए प्रत्येक बिस्तर पर डस्टबिन है।
एलईडी लाइट्स लगी हैं। इसके साथ ही मरीजों के लिए चादर, कंबल की व्यवस्था भी है। रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विपिन वैष्णव ने बताया कि मोबाइल आइसोलेशन कोच रेलवे बोर्ड के निर्देश पर बनाए हैं। कोचों को साफ-सुथरा कर दिया है। अब तक कहीं से भी कोचों की मांग नहीं आई है। कोच की मांग आते ही रेलवे कोच उपलब्ध कराएगा।
इन जगहों में छिड़काव
नगर पालिक निगम के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अध्यक्ष एवं पार्षद सुंदर जोगी की अगुवाई में निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दानवीर भामाशाह वार्ड क्रमांक 26 के अंतर्गत शुक्रवारी बाजार क्षेत्र समेत कुकरीतालाब, कलिंग नगर, कुंदरापारा क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर आवश्यकता के अनुसार चूना, ब्लीचिंग पाउडर और सैनिटाइजर अभियान चलाया गया।
Posted By: Shashank.bajpai
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #corona pandemic
- #lockdown in capital city raipur
- #social distancing
- #mask compulsory
- #chhattisgarh news
- #lockdown in raipur
- #raipur Municipal Corporation
- #sanitizes the city with fire brigade vehicle