रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इन दिनों टिकट दलालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल ने मोर्चा खोल दिया है। लगातार दो दिनों तक एक साथ सुरक्षा बल की तीस टीमों ने रायपुर, बिलासपुर और नागपुर मंडल में टिकट दलालों की दुकानों में छापामार कार्रवाई कर 30 टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है। इन टिकट दलालों ने दर्जनों पर्सनल यूजर आइडी से नौ लाख रुपये कीमत के अलग-अलग एक्सप्रेस ट्रेनों के 720 आरक्षित टिकट बुक कराए थे, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। दलालों के कब्जे से कंप्यूटर सिस्टम, मोबाइल, लैपटाप आदि भी बरामद किए गए हैं।
दऱअसल, लगातार शिकायत मिल रही थी कि आरक्षित रेल टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है। इसे गंभीरता से लेते हुए रायपुर के विधानसभा इलाके के सड्डू स्थित लावन्या स्टोर डेयरी एंड जनरल स्टोर में छापामार कार्रवाई की गई। यहां से गैलेक्सी आइलैंड, विधानसभा रोड, महालेखाकार के पास, संकरी निवासी चेतन कुमार (39) के कब्जे से एक पर्सनल यूजर आइडी से 15 नग पुराना रेल आरक्षित ई टिकट मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया। इन टिकटों की कीमत करीब 85 सौ रुपये है। वहीं राजातालाब स्थित तौसीफ कंप्यूटर एंड मोबाइल जोन में छापा मारकर 56 आरक्षित ई-टिकट जब्त किए गए, जो पर्सनल आइडी से बने थे। जब्त टिकटों की कुल कीमत करीब 82 हजार रुपये आंकी गई है।
33 हजार रुपये कीमत की 33 टिकट जब्त
इसी तरह रेलवे की सीआइबी भिलाई की टीम ने नंदनी रोड के अरुण ट्रेवल्स में छापा मारकर सचिन कुमार पाटिल को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से करीब 85 हजार रुपये की 69 टिकट जब्त किए हैं। वहीं दुर्ग आरपीएफ पोस्ट ने मां लक्ष्मी कंप्यूटर (देवकर) में छापा मारकर लवकुश साहू के पास से नौ आरक्षित टिकट जब्त किए है, जिसमें से पांच आगामी यात्रा की टिकट हैं। जब्त टिकटों की कुल कीमत करीब 16 हजार रुपये बताए जा रहे हैं। वहीं रायपुर आरपीएफ पोस्ट की टीम ने धमतरी के थाना भखारा स्थित श्री कृष्णा च्वाइस सेंटर में छापा मारा। यहां से रेखराम सिन्हा के कब्जे से 33 हजार रुपये कीमत की 33 टिकट जब्त की गई, जबकि धमतरी जिले के वीकेंड हालीडे शाप कुरुद में छापा मारकर यहां से 52 टिकट जब्त किए, जिसकी कुल कीमत करीब 1.50 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा धमतरी के टि्वन कंप्यूटर्स में छापा मारकर विनोद कुमार साहू को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 36 हजार आठ सौ रुपये की टिकट जब्त किए गए। भिलाई आरपीएफ पोस्ट की टीम ने भी आरोपित आशीष कुमार साहू के नेवई थाना क्षेत्र स्थित निवास में छापा मारकर यहां से एक लाख 74 हजार रुपये कीमत की टिकट जब्त किया।
यहां हुई छापामार कार्रवाई
रेलवे सुरक्षा बल ने रायपुर समेत बिलासपुर, अंबिकापुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, मनेंद्रगढ़, भिलाई, दुर्ग,धमतरी, महाराष्ट्र के नागभीड़, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, मध्य प्रदेश के बालाघाट, अनुपपुर, छिंदवाड़ा, ओडिशा के ब्रजराजनगर में एक साथ छापमार कार्रवाई की। इस छापे में रायपुर से आठ, बिलासपुर से 11 और नागपुर मंडल से 11 टिकट दलाल पकड़े गए। इन टिकट दलालों के कब्जे से कुल 720 टिकट जब्त किए गए। इन टिकटों की कीमत नौ लाख तीन हजार अट्ठावन रुपये है। रेलवे बल के अनुसार जब्त टिकटों में 37 भविष्य की यात्रा टिकट और 683 पुरानी यात्रा टिकट शामिल हैं। पकड़े गए टिकट दलाल आइआरसीटीसी के पोर्टल पर टिकट बनाकर अधिक कमाई करने तत्काल प्रीमियम और अन्य रिर्जवेशन टिकट बेचते थे। मामले में सभी के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
Posted By: Vinita Sinha
- Font Size
- Close