रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण के बीच अभी भी 12 से 18 आयु वर्ग के 6.74 लाख से अधिक बच्चे टीकाकरण से पूर्णत: वंचित है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 12 से 14 आयु वर्ग के 13.21 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 4.21 लाख बच्चों को टीका नहीं लगा है। वहीं 15 से 18 आयु वर्ग के 16.39 लाख से अधिक किशोरों के लक्ष्य में 2.61 से अधिक टीकाकरण से वंचित हैं। वहीं 18 से 49 आयु के एक करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों को सतर्कता डोज नहीं लग पाई है। स्वास्थ्य सचिव प्रसन्नाा आर ने स्थिति पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखा है। इसमें कोरोना टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रसन्नाा आर ने कहा, 18 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के सभी लाभार्थियों को 15 जुलाई 2022 से शासकीय कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों में निश्शुल्क प्रिकाशन डो लगाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत यह अभियान 30 सितंबर 2022 तक चलाया जाएगा। कलेक्टरों को कोविड-19 टीकाकरण की नियमित समीक्षा कर अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
आयु वर्ग के आधार अब तक के टीकाकरण का लक्ष्य
आयु वर्ग - लक्षित व्यक्ति
18 से अधिक आयु वर्ग - 2,01,29,006
12 से 14 आयु वर्ग - 13,21,286
15 से 18 आयु वर्ग - 16,39,811
राज्य में इतने लोगों को अब तक नहीं लगा टीका
आयु वर्ग - लक्ष्य - टीकाकरण से वंचित
12 से 14 - 13.21 - 4.21
15 से 18 - 16.39 - 2.61
राज्य में इतने प्रतिशत लोगों को लगा पहला व दूसरा टीका
आयु वर्ग - प्रथम डोज - द्वितीय डोज
18 से अधिक आयु वर्ग - 100 % - 94 %
12 से 14 आयु वर्ग - 80 % - 54 %
15 से 18 आयु वर्ग - 75% - 62 %
प्रदेश में कुल टीकाकरण पर एक नजर
2.24 करोड़ से अधिक को लगाई गई पहली डोज
2.01 करोड़ से अधिक को लगाई गई दूसरी डोज
66.87 लाख को लगाई गई सतर्कता डोज
4.93 करोड़ कुल टीकाकरण
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- # corona vaccination
- # corona vaccination Chhattisgarh
- # Chhattisgarh corona vaccination
- # CG News
- # corona vaccination in chhattisgarh