रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
छत्तीसगढ़ से दूसरे राज्य में जाकर रोजी मजदूरी करने वालों मजदूरों को लाने का सिलसिला शुरू हो गया है। गुरुवार को नांदूरबार से मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन रायपुर पहुंची। रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुल 11 जिले के कुल 290 श्रमिक आए। श्रमिकों में सबसे ज्यादा बस्तर के 103 तथा सबसे कम श्रमिक नारायणपुर और कांकेर के आए। श्रमिकों के लिए दोनों गेट से आने की व्यवस्था की गई थी। श्रमिकों को जिला प्रशासन की तरफ से बस के माध्यम से उनके गृह जिला रवाना किया गया है।
ज्ञात हो कि रायपुर रेलवे स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शाम पांच बजे पहुंची। इसमें रायपुर के 11, धमतरी के 6, महासमुंद के 25, सुकमा के 30, बीजापुर के 27, गरियाबंद के 26, कोंडागांव के 9, कांकेर के 1, दंतेवाड़ा के 51, बस्तर के 103 और नारायणपुर जिले के 1 श्रमिक रायपुर स्टेशन उतरे। इस तरह कुल 290 श्रमिक रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरे। स्टेशन पर श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए करीब 24 काउंटर लगाए गए थे। इसलिए मजदूरों को जांच के लिए लंबी लाइन में नहीं लगनी पड़ी। जांच में सभी श्रमिक निगेटिव पाए गए हैं उसके बाद उनके लिए जिला प्रशासन ने स्टेशन के बाहर करीब 25 बस की व्यवस्था की गई थी, लेकिन 20 बस में ही श्रमिक आ गए। श्रमिकों को बस के माध्यम से उनके गृह जिले में भेज दिया गया। श्रमिकों को हिदायत दी गई है कि वे 14 दिन क्वारंटाइन में रहें तथा कोरोना से बचाव एवं रक्षा के लिए सभी निर्देशों का पालन करें। इस अवसर पर रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. गौरव कुमार सिंह, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विनीत नन्दनवार सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारीगण स्टेशन डायरेक्टर बीपीटी राव भी उपस्थित थे।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #A train full of workers came from Nandurbar raipur news
- #raipur hindi news
- #raipur latest news
- #raipur headlines