रायपुर। Raipur Crime News:राजधानी के सयाजी होटल एकाउंट मैनेजर और उसके एक सहयोगी ने मिलकर तीन सालों में 30 लाख रुपये की हेराफेरी कर फरार हो गए हैं। होटल प्रबंधन ने तेलीबांधा थाने में अपराध दर्ज कराया है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। एकाउंट मैनेजर सिद्धार्थ त्रिवेदी और सहयोगी संदीप तिवारी ने ग्राहकों से पूरी राशि लेकर होटल के खाते में जमा ही नहीं किया है।
बताया जाता है कि कारपोरेट पार्टियों से एडवांस में मिलने वाली राशि को लेकर लेजर में एंट्री न कर स्वयं उपयोग कर लेते थे। इसके बाद कम राशि की एंट्री करते थे। यह दोनों होटल में करीब चार-पांच वर्षों से काम कर रहे थे। वर्ष-2019 से 2022 के बीच पूरी गड़बड़ी की गई है। हाल ही में जब प्रबंधन ने आय-व्यय का मिलान किया तो मामले का राजफाश हुआ। होटल में एकाउंट एग्जीक्यूटिव सिद्धार्थ रायपुर का ही रहने वाला है। वहीं, असिस्टेंट सेल्स मैनेजर के पद पर पदस्थ संदीप तिवारी मध्यप्रदेश के मंदसौर का रहने वाला है। दोनों फिलहाल फरार हैं।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close