रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ कांट्रेक्टर एसोसिएशन के प्रदेशभर के समस्त निर्माण विभाग में टेंडर बहिष्कार का आंदोलन जारी है। इसके साथ ही प्रदेश में निर्माण कार्यों की गति भी धीमी पड़ती जा रही है। इसे देखते हुए टेंडर बहिष्कार के सातवे दिन 20 मई को लोक निर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ठेकेदारों की बैठक बुलाई। इस दौरान विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया। परंतु कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने बयान जारी कर कहा कि मटेरियल के दामों में बढ़ोत्तरी गंभीर समस्या के कारण टेंडर बहिष्कार का निर्णय लेना पड़ा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री साहू के साथ हुई बैठक में ठेकेदारों की समस्याओं को उनके सामने रखा है। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से भी बातचीत किया है। साथ ही 10 साल पुराने शेड्यूल आफ रेट और बाजार मूल्य के अंतर सहित विभिन्न् मांगों के संबंध में प्रस्ताव बनाकर आगे भेजने का भरोसा दिलाया है। साथ ही प्रमुख अधिकारियों की बैठक में समस्या निराकरण के संबंध में चर्चा करने का आश्वासन दिया है।
Posted By: Abhishek Rai
- Font Size
- Close