रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में स्केटिंग खिलाड़ी अमितेष मिश्रा ने मुलाकात की। अमितेष मिश्रा छत्तीसगढ़ के एकमात्र खिलाड़ी हैं जो वर्ष-2023 में चीन में होने वाले एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगे। स्केटिंग खिलाड़ी अमितेष ने बताया कि इससे पहले वे इंडोनेशिया के जर्काता में होने वाले एशियन गेम में भाग ले चुके हैं, जहां उन्हें 8वां स्थान मिला था। मुख्यमंत्री बघेल ने अमितेश का उत्साहवर्धन किया और एशियन गेम्स में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने उन्हें शासन की ओर से आवश्यकतानुसार सहयोग देने की बात कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel से उनके निवास कार्यालय में स्केटिंग खिलाड़ी श्री @amitesh7979 ने की सौजन्य मुलाकात।
श्री मिश्रा छत्तीसगढ़ के एकमात्र खिलाड़ी है जो 2023 में चीन में होने वाले एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगे। pic.twitter.com/Q9PyGsoMYE
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 24, 2022
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close