रायपुर। छत्‍तीसगढ़ सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्‍य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी बसव राजू राजू की नई पदस्‍थापना की है। राज्‍य सरकार ने बसव राजू को गह विभाग के विशेष सचिव की नई जिम्‍मेदारी दी है। इसके साथ ही बसव राजू को वन विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिया है।

सेवानिवृत्त आइएएस निरंजन दास की एक वर्ष के लिए संविदा नियुक्ति

सेवानिवृत्त आइएएस निरंजन दास को राज्य सरकार ने एक वर्ष के लिए संविदा नियुक्ति दी है। दास को सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में सचिव पदस्थ किया गया है। निरंजन दास का लंबा प्रशासनिक अनुभव है और वह अलग-अलग विभाग मेें सचिव की भूमिका में रहे हैं। पिछले वर्ष सेवानिवृत्त होने के बाद राज्य सरकार ने उनकी संविदा नियुक्ति की है। इसके साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आइएएस बसवराजू को गृह विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। राजू को विशेष सचिव वन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close