रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Betting In T20 World Cup Match: थाना माना क्षेत्रांतर्गत धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में किराए से मकान लेकर आनलाइन सट्टा खिलाने वाले सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित आनलाइन के माध्यम से टी-20 वर्ल्ड कप क्रिकेट 2021 के मैच में सट्टा खिला रहे थे। बांग्लादेश बनाम पापुआ न्यू गिनी के मैच के दौरान आरोपित क्रिकेट सट्टा मैच खिला रहे थे।
सायबर सेल एवं थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर सात आरोपितों को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि खाईवाल देवेंद्र कवैया की आइडी से लाइन लेकर सट्टा का संचालन किया जा रहा था। सटोरियों के कब्जे से दो नग लैपटाप, 13 नग मोबाइल, 2500 रूपये एवं लाखों रूपए के सट्टा का हिसाब जब्त किया गया है।
मामले का राजफाश करते हुए एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल और एडिशनल एसपी क्राइम अभिषेक महेश्वरी ने बताया कि सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बाग्लांदेश बनाम पीएनजी के मध्य चल रहे मैच के दौरान कुछ व्यक्तियों द्वारा थाना माना क्षेत्र के धरमपुरा हाउसिंग बोर्ड कालोनी में किराए का मकान लेकर क्रिकेट सट्टा का संचालन किया जा रहा है।
जानकारी पर कार्रवाई करते हुए सायबर सेल और थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त मकान में घेराबंदी कर दबिश दी। बंद कमरे में कुल सात लोग मोबाइल एवं लैपटाप के माध्यम से आनलाइन महादेव बुक साइट एप के माध्यम से खाईवाल देवेन्द्र कवैया की आइडी से क्रिकेट सट्टा संचालित करते हुए पाए गए।
कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त सातों व्यक्तियों द्वारा एप के माध्यम से लाइन लेकर आन लाइन सट्टा का संचालन करना स्वीकार किया गया।पकड़े गए आरोपितों में सन्नी मेश्रााम, अभय जाल, मुकेश ताण्डी, निर्मल हरिजन, भगत हरपाल, उमेश कुमार देवांगन, रोहित ध्रुव को पकड़ा गया है। वहीं पूछताछ की जा रही।
Posted By: Shashank.bajpai