रायपुर। Birgaon Municipal Corporation Budget 2023: नगर निगम बिरगांव की सामान्य सभा 29 मार्च को होगी। इसमें बजट प्रस्तुत करने से पूर्व एक घंटे का प्रश्नकाल होगा। सत्ता पक्ष ने जहां बजट पेश करने की तैयारी पूरी कर ली है, वहीं विपक्ष ने शामिल नहीं होने का निर्णय लिया है। भाजपा ने सामान्य सभा को निरस्त करने संबंधी ज्ञापन सोमवार को कलेक्टर को देने का निर्णय लिया है।

विपक्ष का कहना है कि सत्ता पक्ष ने जानबूझ कर अष्टमी के दिन सामान्य सभा रखी है। अष्टमी के दिन सभी लोग मां दुर्गा की पूजा में लगे रहते हैं। सत्ता पक्ष नहीं चाहता है कि किसी मुददे पर चर्चा की जाए। वह बिना बहस किए बजट पेश करना चाहता है।

इधर, सत्ता पक्ष का कहना है कि सामान्य सभा दो से तीन घंटे की होती है। विपक्ष चाहे तो शामिल हो सकता है। विपक्ष के पास चर्चा के लिए कोई मुददा नहीं है। यही वजह है कि वह सामान्य सभा में बहस नहीं करना चाहता। पिछली सामान्य सभा के दौरान भी विपक्ष ने बहिर्गमन किया था। भाजपा के बहिष्कार के बाद भी बहुमत से बजट पास हो जाएगा। गौतरलब है कि बिरगांव निकाय क्षेत्र में 40 वार्ड हैं। इनमें से 36 वार्डों में कांग्रेस, 10 पर भाजपा और चार पर जोगी कांग्रेस का कब्जा है।

पेयजल को लेकर किया था हंगामा

महापौर नंदलाल देवांगन ने 2022-23 में 191 करोड़ 57 लाख से अधिक का बजट पेश किया था। इस वर्ष इससे ज्यादा का बजट पेश करने की उम्मीद जताई जा रही है। महापौर के अभिभाषण के समय भाजपा पार्षदों ने शुद्ध पानी की सप्लाई को लेकर जमकर हंगामा किया था।

बिरगांव नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश साहू ने कहा, भाजपा ने सामान्य सभा का बहिष्कार करने का निर्णय है। अष्टमी के दिन सामान्य सभा बुलाना समझ के परे है। इस दिन सभी लोग पूजा-पाठ में व्यस्त रहते हैं। कलेक्टर को ज्ञापन देकर स्थगित करने की मांग की जाएगी।

बिरगांव महापौर नंदलाल देवांगन ने कहा, सभापति के निर्देशानुसार सामान्य सभा बुलाई गई है। 31 मार्च से पहले सामान्य सभा होनी जरूरी है। दो से तीन घंटे बैठक होती है, इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह सभा में नहीं आना चाहता है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़