रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
राजधानी में कलेक्टोरेट परिसर में लगे ऑक्सीजोन के उद्घाटन के दौरान भाजपा के नेता और रायपुर सांसद सुनील सोनी को नहीं बुलाया गया। मामले में सुनील सोनी ने कहा कि इस तरह की दुर्भावनापूर्ण राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस तरह की राजनीति नहीं होने दें। बता दें कि आयोजन वन विकास निगम की ओर से रखा गया था। छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के पीसीसीएफ राजेश गोवर्धन ने बताया कि ऊपर से जो आदेश मिला था उसी के अनुसार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था। आमंत्रण पत्र नहीं छापा गया था। कम से कम लोगों को बुलाना था। लोकार्पण के इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, मुख्य सचिव आरपी. मंडल, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के पीसीसीएफ राजेश गोवर्धन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव मौजूद रहे।
--------
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे