रायपुर। Chhattisgarh Political News: छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस छत्तीसगढ़ में पहुंची है। इसे लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के ही नेताओं ने चुनौती दी थी कि ब्रह्मानंद की गिरफ्तारी की जाए और अब जब झारखंड की पुलिस अपना काम कर रही है तो हाय तौबा मचा रहे हैं ऐसा क्यों कर रहे हैं?
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने पलटवार किया है। डा सिंह ने कहा कि भानुप्रतापपुर में आदिवासी नेता और भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताओं के पक्ष में अच्छा माहौल बना हुआ था इसीलिए उनके खिलाफ षड्यंत्र किया गया। उन्होंने प्रश्न उठाया कि तीन वर्ष से जिस ब्रह्मानंद को एक भी समन तक जारी नहीं किया गया, ना ही नोटिस जारी की गई। अचानक इस तरह से गिरफ्तारी के लिए प्रयास करना एक साजिश है।
इस मामले पर मीडिया को अपना बयान देते हुए उपचुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि तीन साल से इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। मोहन मरकाम जी द्वारा पीड़िता का नाम उजागर करना, इस प्रकार गिरफ्तारी का मामला सामने आना, चुनाव में प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई करना; लोकतंत्र की हत्या है। भाजपा इससे डरने वाली नहीं है। अगर हमारे प्रत्याशी को जेल हुई फिर भी यहां की जनता व कार्यकर्ता मिल कर ब्रम्हानंद नेताम को चुनाव जिताएगी।

Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close
- # Brahmanand Netam
- # BJP candidate Brahmanand Netam
- # minor rape case
- # Bhanupratappur By Election
- # Chhattisgarh Bhanupratappur By Election
- # Chhattisgarh By Election
- # Bhanupratappur Bypoll
- # Chhattisgarh Bhanupratappur Bypoll
- # Chhattisgarh Bypoll
- # BJP targeted CG government
- # Bhupesh Baghel
- # Raman Singh