रायपुर। Raipur Road Accident: राजधानी के जयस्तंभ चौक पर मंगलवार की रात करीब साढ़े 12 बजे एक बरातियों से भरी बस की टक्कर आटो रिक्शा से हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में करीब 20-25 लोग घायल हुए हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर घायलों की सही संख्या की पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह हादसा बस के सामने एक आटो रिक्शा के आ जाने से हुआ। इस हादसे में बस में सवार कुछ यात्रियों को चोट आई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मामूली रूप से घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बरातियों से भरी बस खरोरा से ईदगाहभाटा आ रही थी। सभी घायल ईदगाहभाटा के रहवासी है। वहीं ड्राइवर का पैर फंसे होने के कारण उसे निकालने मौके पर पुलिस की टीम और लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है जिसे उपचार के लिए मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया है। घायलों को पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। बस में सवार लोगों की माने तो रिक्शा वाले को बचाने के चक्कर में बस सिग्नल तोड़ते हुए जाकर डिवाइडर से भिड़ा।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close