रायपुर। Raipur News: पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर से कार चालक ने बदसलूकी करने के साथ धमकी भी दी। कंवर ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। घटना शंकर नगर चौक की है। शिकायत के बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कंवर से बदसलूकी का मुद्दा सदन में भी उठा
इधर पूर्व गृह मंत्री कंवर से बदसलूकी का मुद्दा सदन में उठ गया। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री से प्रकरण को गंभीरता से लेने की मांग की। चंदेल ने कहा कि विधानसभा सदस्य ननकीराम कंवर के साथ विवाद किया गया। उन्हें विधानसभा आने से रोका गया। बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री द्वारा गंभीरता से लिया जाए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरी घटना को संज्ञान में लिया गया है। शंकर नगर चौक के पास कुछ बहस हुई थी, जिसकी शिकायत की गई है। इस पर अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
Posted By: Ashish Kumar Gupta