रायपुर। CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के केस ने प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट हो गई है। प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से कोरोना से बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया। मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग को बूस्टर डोज का टीकाकरण बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं।
22 दिनों में मिले 951 कोरोना संक्रमित
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की बात करें तो 131 नए मरीज संक्रमित मिले हैं। पिछले 22 दिनों में 951 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह स्थिति पिछले दो महीने में सर्वाधिक है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रायपुर में सर्वाधिक 29 मामले आए हैं। वहीं दुर्ग में 21, सरगुजा में 16, कोरिया में 11, सूरजपुर में आठ, कबीरधाम, जशपुर में पांच-पांच, राजनांदगांव, बालोद, महासमुंद, मुंगेली, बलरामपुर समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं।
यह भी पढ़ें : Health Tips: बारिश शुरू होते ही अगर स्कीन पर दिख रहे हैं ये लक्षण तो न करें नजरअंदाज तुरंत लें एक्सपर्ट की सलाह
स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को देखते हुए कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। रोजाना 40 हजार सैंपल जांच का लक्ष्य रखा गया है लेकिन 50 प्रतिशत भी पूरा नहीं हो पा रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि जांच बढ़ाई जाए तो संक्रमण के अधिक मामले सामने आएंगे। कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने पर भी जोर दिया जाना चाहिए।
पिछले सात दिनों में मामले
जून - केस - पाजिटिविटी दर
18 - 78 - 1.01 %
19 - 94 - 1.48 %
20 - 69 - 0.92%
21 - 88 - 2.23 %
22 - 131 - 1.39%
माह वार कोरोना संक्रमण पर एक नजर
माह - केस
जनवरी - 1,17,676
फरवरी - 25031
मार्च - 1240
अप्रैल - 134
मई - 185
जून 22 - 951
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close
- # coronavirus cases in chhattisgarh
- # corona in chhattisgarh
- # coronavirus in chhattisgarh
- # cg coronavirus news
- # coronavirus in chhattisgarh
- # corona cases in chhattisgarh
- # coronavirus cases in chhattisgarh
- # Corona Cases in Chhattisgarh
- # Chhattisgarh Corona Update
- # CG Corona Update
- # बूस्टर डोज
- # booster dose vaccination