रायपुर। राज्य ब्यूरो। CG Budget Session 2023: छत्‍तीसगढ़ विधानसभा में प्रश्नकाल में गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में पानी पहुंचाने के लिए टेंडर नहीं होने के मुद्दे पर विपक्ष ने मंत्री रुद्र कुमार गुरु को घेरा। मंत्री ने सदन में कहा कि एक महीने में टेंडर कराएंगे और शीघ्र काम शुरू होगा। मंत्री के जवाब से विपक्षी विधायक असंतुष्ट हो गए और बहिर्गमन कर दिया। प्रश्नकाल में डमरूधर पुजारी ने सुपेबेड़ा में पानी उपलब्ध कराने को लेकर सवाल किया।

पुजारी ने पूछा कि बिंद्रानवागढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत कौन-कौन से काम स्वीकृत किए गए हैं। पीएचई मंत्री ने बताया कि रेट्रोफिटिंग नल जल योजना, एकल ग्राम नल जल के अंतर्गत 372 काम स्वीकृत हैं। पुजारी ने कहा कि सुपेबेड़ा में लोग मर रहे हैं। कांग्रेस ने घोषणा की थी कि सरकार बनने पर शुद्ध पानी देंगे। मंत्री ने कहा कि हमारी घोषणा है और हम शुद्ध पानी पिलाएंगे। पुजारी ने पूछा कि कब पिलाएंगे। इस पर मंत्री ने कहा कि अतिशीघ्र पिलाएंगे।

पुजारी ने आरोप लगाया कि जब से सरकार बनी है, तब से अब तक कुछ नहीं किया गया है। मंत्री ने कहा कि सरकार बनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री और मैं सुपेबेड़ा गए थे। सीएम से बजट में फंड लेकर योजना बनाई। पहले एकल ग्राम योजना थी। बाद में जल जीवन मिशन आने पर नए सिरे से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई। टेंडर में एक ही प्रतिभागी होने के कारण नए सिरे से प्रक्रिया शुरू की गई। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार रहते टेंडर हो जाएगा और काम शुरू हो जाएगा। मंत्री का यह जवाब सुनकर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया।

अध्यक्ष महंत बोले- संवेदनशील विषय, मंत्री गंभीरता से देखें

विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि सुपेबेड़ा में पानी नहीं होने के कारण लगातार मृत्यु हो रही है। मंत्री ने कहा कि पानी के कारण मृत्यु नहीं हो रही है। विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष डा चरणदास महंत ने मंत्री ने कहा कि यह संवेदनशील विषय है। इसे लेकर देशभर में चर्चा हुई थी। मंत्री इसे व्यक्तिगत रूप से देखें। अध्यक्ष ने विपक्ष से कहा कि सिंगल टेंडर आया था तो क्या कर सकते हैं?

पानी पिलाने में सरकार सक्षम नहीं: कौशिक

विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि इतने दिनों तक नहीं हुआ और अब कह रहे हैं कि हमारी सरकार के रहते टेंडर हो जाएगा। पानी पिलाने के लिए सरकार सक्षम नहीं है। सुपेबेड़ा में लगातार मौत हो रही है। एयर एंबुलेंस की बात हुई थी। फोन नंबर देकर आए थे। साढ़े चार साल का समय बीत गया। शिवरतन शर्मा ने कहा कि सुपेबेड़ा के लिए कब कब टेंडर निकाला गया। अजय चंद्राकर ने कहा कि वर्तमान में कौन सी योजना चल रही है और किस तरह पानी पिलाएंगे और कितनी लागत की है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close