महेंद्र साहूl दुर्ग। CG Election 2023 MLA Report Card of Durg City Assembly: शिवनाथ नदी के किनारे बसे दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र की सीमाएं नगर निगम दुर्ग के 60 वार्डों में सिमटी हुई हैं। कांग्रेस के अरूण वोरा वर्तमान में यहां से विधायक हैं। शहर की बसाहट पुरानी है, हालांकि पटरीपार और बोरसी-पोटिया क्षेत्र में नई बस्तियों का विस्तार भी निरंतर हो रहा है। विधानसभा क्षेत्र में पिछले साढ़े चार साल में आए बदलाव की पड़ताल करने के लिए नईदुनिया की टीम पोटिया बस्ती पहुंची। दोपहर में कुछ लोग पेड़ के नीचे बैठकर दुर्ग शहर से लेकर प्रदेश तक की राजनीति पर चर्चा कर रहे थे। उनकी चर्चा में यह बात सामने आई कि शहर में जितना विकास हुआ है, उससे अधिक विकास कार्यों को लेकर आश्वासन मिला है। स्थानीय लोगों का कहना था कि जनप्रतिनिधियों को उन्हीं विकास कार्यों और समस्याओं के निराकरण का आश्वासन देना चाहिए, जिसे वे पूरा कर सकते हों।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पोटिया क्षेत्र में आबादी के विस्तार के हिसाब से सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पाया है। संजू सोनी बताते हैं कि पोटिया मिनीमाता चौक से महाराजा चौक मुख्य मार्ग तक यातायात का भारी दबाव है। पोटिया चौक पर ट्रैफिक सिगनल सालों से बंद हैं। इस मार्ग के चौड़ीकरण की बात लंबे समय से कही जा रही है। बस्ती के रहवासी इंदु सागर ने बताया कि क्षेत्र को नई पहचान दिलाने के लिए हेमचंद यादव विवि का नया भवन बन रहा है, लेकिन उसी भवन और बस्ती के पास ट्रेचिंग ग्राउंड है। यहां डंप कचरे को लोग जला देते हैं जिससे प्रदूषण होता है। पटरीपार क्षेत्र में शहर के करीब दो दर्जन वार्ड और एक लाख की आबादी निवासरत है।
औद्योगिक नगर में रहने वाले जितेंद्र साहू ने बताया कि पिछले चुनाव में क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने की बात कही गई थी, ताकि शहर के युवाओं को रोजगार मिले, लेकिन इस दिशा में अब तक किसी तरह की पहल नहीं की गई। मानसून में शक्तिनगर नाला का पानी शक्ति नगर व आसपास की बस्तियों में भर जाता है। पिछली बार स्थायी निदान की बात कही गई, लेकिन काम नहीं हुआ। पटरीपार में कालेज खोलने का वादा अधूरा है। ज्ञात हो कि दिग्गज कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के पुत्र अरूण वोरा ने दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र से छह बार चुनाव लड़ा। इसमें वे तीन बार विजयी हुए और तीन बार हार का सामना करना पड़ा। वर्तमान में वोरा छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कार्पोरेशन के चेयरमैन भी हैं।
शहर के हर वार्ड में हुए काम
अरुण वोरा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, स्कूल और अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार हुआ है। जिला अस्पताल में सुविधाएं बढ़ी हैं। 64 करोड़ रुपये की लागत से पटेल चौक से नेहरूनगर तक सड़क चौड़ीकरण, ठगड़ाबांध सुंदरीकरण, दो अंडरब्रिज का निर्माण हुआ है। नदी में नाले का गंदा पानी जाने से रोकने के लिए नाला डायवर्सन का काम चल रहा है। शिवनाथ नदी पर रिवर फ्रंट बनाया जा रहा है। शहर के 60 वार्डों में पेयजल संकट सहित हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास निरंतर किया गया है। काम तो शुरू हुए, लेकिन पूरा कब होगा पता नहीं सिविल लाइन क्षेत्र में मार्निंग वाक पर निकले विनय तिवारी ने बताया कि नई सरकार से लोगों को बहुत उम्मीद थी। दुर्ग शहर को धूल मुक्त बनाने, पेयजल संकट से मुक्त करने, शहर को नई पहचान दिलाने आदि से संबंधित कई बातें की गईं। संतोष कुमार ने कहा कि रविशंकर स्टेडियम के नवनिर्माण की योजना पिछले दस साल से फाइल में ही दबी हुई है।
कोई ऐसा काम नहीं हुआ, जिससे जनता का भला हो
चंद्रिका चंद्राकर वर्ष 2018 के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहीं चंद्रिका चंद्राकर का कहना है कि यहां कोई ऐसा उल्लेखनीय कार्य नहीं हुआ जिससे शहर और जनता का भला हो। विधायक शहर के लिए कोई योजना नहीं बना सके। भाजपा की पूर्व परिषद ने जो योजनाएं बनाई थी और शासन से राशि लाई गई थी, उन्हीं योजनाओं पर काम चल रहा है। विधायक शहर में घूम-घूम कर करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन घोषणाओं के मुताबिक राशि नहीं ला पाए। शहरवासी पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं।
डिवाइडर बनाए जाने से व्यापार चौपट हुआ, कांग्रेस ने कभी किया था विरोध, अब साधा मौन
दुर्ग के फरिश्ता काम्प्लेक्स क्षेत्र के मुख्य मार्ग के बीच डिवाइडर बनाया गया है जबकि मार्ग का चौड़ीकरण नहीं किया गया है। यहां साड़ी दुकान संचालित करने वाले प्रकाश कुमार ने बताया कि पांच साल पहले इंदिरा मार्केट से संतराबाड़ी तक सड़क के बीच डिवाइडर का निर्माण किया गया तो व्यापारियों ने विरोध किया था। उनके विरोध का कांग्रेसी नेताओं ने समर्थन किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद कांग्रेसियों ने मौन साध लिया है। संकरी सड़क पर डिवाइडर बनाए जाने के बाद इंदिरा मार्केट में कारोबार चौपट हो गया है।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- # CG Election 2023 MLA Report Card
- # CG Vidhan Sabha Chunav 2023
- # CG Assembly Election 2023
- # CG Election 2023
- # Chhattisgarh Assembly Election 2023
- # MLA Congress Arun Vora
- # Durg City Assembly Seat Analysis
- # Arun Vora Report Card