रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश में बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी अपनी पारेषण क्षमता में लगातार वृद्धि कर रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के 132/33 कोडातराई उपकेंद्र में 40 एमवीए (मेगा वोल्ट एंपीयर) क्षमता के ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत किया गया।

बिजली कंपनी की प्रबंध निदेशक उज्जवला बघेल ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को बधाई दी है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि लगभग चार करोड़ की लागत से किए गए इस क्षमता वृद्धि से रायगढ़ जिले के दो सौ से अधिक गांवों को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति की जा सकेगी।

इससे वनवासी बहुल इस क्षेत्र के किसानों समेत आम ग्रामीणों को लाभ होगा। पावर कंपनी शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति के लिए उच्च दाब उपकेंद्रों में स्थापित ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ा रही है।ट्रांसमिशन क्षमता बढ़ने से बिजली आपूर्ति हुई मजबूतकोडातराई उपकेंद्र में 40 एमवीए की क्षमता वृद्धि के साथ प्रदेश की कुल पारेषण क्षमता बढ़कर 22,658 एमवीए हो गई है।

उच्चदाब ट्रांफार्मर के ऊर्जीकरण के अवसर पर कार्यपालक निदेशक चंद्रशेखर सिंह, मुख्य अभियंता केके भगत, के घाटे, अधीक्षण अभियंता सीएम वाजपेई, वीपी पटेल, आरके अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता गुंजन शर्मा, जेपी सिदार, जीआऱ जायसवाल, मोहित बंजारे, सहायक अभियंता आरके राव, मोहन पैकरा, प्रेम उरांव, बजरंग विश्वकर्मा समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close