रायपुर (राज्य ब्यूरो)। राज्य में नवगठित पांचों नए जिले सितंबर से अस्तित्व में आ सकते हैं। नए जिलों के उद्घाटन की शुरुआत एक सितंबर से होगी। उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवगठित जिलों में जाएंगे। सरकार से मिले इस संकेत के बाद बनने वाले नए जिलों में गतिविधियां तेज हो गई हैं।
सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सबसे पहले एक सितंबर को सक्ती जिला का उद्घाटन होगा। इसके बाद दो सितंबर को मोहला-मानपुर, तीन को मनेंद्रगढ़, चार को खैरागढ़ और सात सितंबर को सारंगढ़ जिला उद्घाटन के साथ अस्तित्व में आ जाएगा। इन पांच जिलों के साथ राज्य में कुल जिलों की संख्या 28 से बढ़कर 33 हो जाएगी। इनमें से छह जिले मौजूदा सरकार के कार्यकाल में बनाए गए हैं। बता दें कि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने इससे पहले गौरेला-पेंड्रा- मरवाही जिला गठन किया था।
Posted By: Pramod Sahu
- # cg news
- # raipur news
- # chhattisgarh news
- # new district
- # September
- # cm
- # bhupesh baghel
- # Announcement