रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अल्पसंख्यकों को साधने की तैयारी शुरू कर दी है। नवंबर-दिसंबर 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने रणनीति गढ़नी शुरू कर दी है। जिन इलाकों में अल्पसंख्यकों की संख्या अधिक है, वहां बूथ पर मोर्चा अपनी सक्रियता बढ़ाएगा। भाजपा ने देश की 60 लोकसभा सीटें चिन्हित की हैं, जहां अल्पसंख्यक मोर्चा प्रवास करेगा और अल्पसंख्यक समाज के लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जोड़ेंगे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रायपुर में हुई। बैठक के बाद भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर मेें आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि अल्पसंख्यक समाज को मोदी मित्र बनाया जाएगा।

जमाल सिद्दीकी ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा हर मंडल से लेकर एक एक बूथ तक जाकर प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को पहुंचाएगा, ताकि अल्पसंख्यक समुदाय को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा है कि हमें अल्पसंख्यक समाज में जाना है, उनसे मिलना है, संवाद स्थापित करना है। हम पीएम मोदी का संदेश लेकर अल्पसंख्यक समाज के बीच जा रहे हैं। मोदी की योजनाएं अल्पसंख्यक समाज में क्रांतिकारी बदलाव ला रही हैं। अल्पसंख्यक समाज को केवल वोट बैंक समझा जाता रहा है लेकिन मोदी ने वोट के लिए नहीं, बल्कि सबके साथ अल्पसंख्यक समाज को उन्न्ति के अवसर दिए हैं। उनकी योजनाएं अल्पसंख्यक समाज का बराबरी से कल्याण कर रही हैं। उन लोगों को जोड़ रहे हैं, जो पढ़े लिखे हैं, राजनीतिक दलों की हकीकत को समझते हैं और मोदी की नीतियों को जानते हैं कि वह देश का विकास चाहते हैं।

ओवैसी जिन्ना के सेकेंड वैरिएंट

सिद्दीकी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी जिन्ना के दूसरे वेरीएंट हैं। जिन्ना ने जिस तरह अपने हित के लिए, अपनी कुर्सी के लिए देश को बांटा, उसी तरह ओवैसी अपनी कुर्सी के लिए देश की तहजीब को तोड़ रहे हैं। देश की एकता और अखंडता को तोड़ रहे हैं।

छत्त्तीसगढ़ के लोग अच्छे, इसलिए यहां हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति

चुनावी वर्ष में छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति आयोजित करने के सवाल पर सिद्दीकी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश एक अच्छा राज्य है, यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। अल्पसंख्यक मोर्चा के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ के लोगों से मिलना चाहा, इसलिए यहां बैठक आयोजित की गई। राष्ट्रीय पदाधिकारी मंडलों की बैठक ले रहे हैं। यह संगठन के कार्य हैं। हमारा यह दौरा चुनाव के मद्देनजर नहीं है।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News