रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से शुक्रवार को पुलिस विभाग के सूबेदार, उपनिरीक्षक, प्लाटून कमांडर जैसे अलग-अलग 975 पदों के लिए प्रदेश के 61 परीक्षा केंद्रों में मुख्य परीक्षा ली गई। व्यापमं की तरफ से प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2023 में ली गई थी, आरक्षण विवाद के कारण परीक्षा परिणाम जारी नहीं हो सका था। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद व्यापमं ने 975 पदों के लिए 20,618 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया था। परीक्षा में 19,673 अभ्यर्थी शामिल हुए। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में सुबह आठ बजे से प्रथम पाली में हिंदी और अंग्रेजी भाषा की परीक्षा हुई। दोपहर दो बजे से दूसरी पाली में सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन से संबंधित प्रश्न पूछे गए। दोनों प्रश्नपत्रों में 100-100 प्रश्न पूछे गए।

सामान्य ज्ञान में अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए। छत्तीसगढ़ी व्यंजन पपची या पपच का स्वाद कैसा होता है? जैसे रोचक प्रश्न छात्राें से पूछे गए। प्रश्नपत्र को देखकर अभ्यर्थियों के चेहरे खिल उठे। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने बताया कि हिंदी और अंग्रेजी भाषा का प्रश्नपत्र सरल था, लेकिन सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्ययन वाले प्रश्नपत्र को हल करने में छात्रों को परेशानी हुई।परीक्षा के लिए सबसे ज्यादा बिलासपुर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 6 हजार 960 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।सबसे कम जगदलपुर में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिनमें एक हजार 680 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा केंद्र के बाहर बैठकर पढ़ाई करते दिखे अभ्यर्थी

प्रथम पाली और द्वितीय पाली की परीक्षा में पर्याप्त समय होने के कारण अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के बाहर बैठकर पढ़ाई करते दिखे। प्रथम पाली की परीक्षा सवा दस बजे पूरी हो गई। दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे से शुरू हुई। इस बीच लगभग साढ़े तीन घंटे का समय छात्रों को सामान्य ज्ञान का रिवीजन करने के लिए मिल गया। अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र के बाहर बैठकर ग्रुप डिस्कशन करके सामान्य ज्ञान की अपनी तैयारी को परखी।

शनिवार को होगी एप्टिट्यूड की परीक्षा

शनिवार सुबह आठ बजे से अभ्यर्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों में जाकर एप्टिट्यूड की परीक्षा देंगे। अलग-अलग पदों के लिए पांच विषयों की परीक्षाएं होगी, जिसमें से तीन विषय की परीक्षा सभी अभ्यर्थियों को देना अनिवार्य है। दो विषय की परीक्षा अभ्यर्थी के पद के हिसाब से ली जाएगी।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़