CG Vypam Exam 2020 : रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने विभिन्न् प्रवेश परीक्षाओं के लिए नए सिरे से आवेदन करने की तारीख तय कर दी है। पीईटी यानी प्री इंजीनियरिंग टेस्ट, प्री फार्मेसी टेस्ट, प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट के लिए तीन मई तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके अलावा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट, प्री वेटनरी पॉलीटेक्निक टेस्ट, प्री बीएड और प्री डीएलएड के लिए 16 अप्रैल से आवेदन लिए जाएंगे।
स्कूल-कॉलेज की परीक्षा के आधार पर तय होगी परीक्षा की तारीख : व्यापमं के सलाहकार डॉ. प्रदीप चौबे ने बताया कि स्कूल और कॉलेज की परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद नए सिरे से परीक्षा की तारीख तय कर दी जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली कई प्रवेश परीक्षाओं के आवेदन की तारीख को बदला गया है। उधर विद्यार्थियों ने भी लॉकडाउन के बीच प्रवेश परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। News Updating…
Posted By: Prashant Pandey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे