रायपुर (राज्य ब्यूरो)। CG Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जनाधार बढ़ाने का संकल्प लिया है। इसके लिए प्रदेश के अल्पसंख्यक वाले बूथों का तीन श्रेणी में वर्गीकरण किया जाएगा। ऐसे बूथ जहां पर शत-प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं और जहां 50 और 75 प्रतिशत अल्पसंख्यक है उनकी श्रेणी बनाकर चुनाव की रणनीति के तहत प्रचार-प्रचार किया जाएगा ताकि अल्पसंख्यक मोर्चा के बीच भाजपा का जनाधार मजबूत हो सके। छत्तीसगढ़ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति बैठक एकात्म परिसर रजबंधा मैदान में आयोजित हुई। इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, प्रदेश महामंत्री संगठन पवन साय, छत्तीसगढ़ प्रभारी मो. सद्दाम, प्रदेश प्रभारी डा. सलीम राज, आरिफ खान, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष शकील अहमद आदि मौजूद रहे।

होगा विरोध प्रदर्शन भी

शकील अहमद ने बताया कि हम 35 जिलों में जितने अल्पसंख्यक बूथ और वोटर हैं उनकी जानकारी लेंगे और 15 साल में भाजपा शासन की योजनाओं का लाभ मिला और भूपेश की चार साल की तुलना में किसी प्रकार का अल्पसंख्यक समुदाय को लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। इन्हीं मुद्दों को लेकर जून में प्रदेश सरकार का पुतला दहन करना है और संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन कराकार जिन लाभार्थियों को केंद्र योजनाओं का लाभ मिला है उनका सम्मान करना है।

खोजेंगे अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थी

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने बैठक में कहा कि केंद्रीय योजनाओं के अल्पसंख्यक समुदाय के लाभार्थी परिवार के घर-घर जाकर उन्हें योजनाओं के बारे में बताना है। 30 मई से 30 जून तक जनसंपर्क अभियान में जुड़कर कार्यक्रम करना है। जिसमें लाभार्थियों का सम्मान करना है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि पार्टी द्वारा मोर्चा को जो जिम्मेदारी दी है उसे सभी कार्यकर्ताओं ने तन्मतया से पूरा किया है।

छत्तीसगढ़ प्रभारी मोहम्मद सद्दाम ने कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा को छत्तीसगढ़ में मजबूती से कार्य करना है और हर एक बूथ में जाकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के बीच केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताना है। प्रदेश प्रभारी डा. सलीम राज ने कहा कि कार्यसमिति में आए सभी मोर्चा जिलाध्यक्षों, कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्यों से विगत दिनों की कार्ययोजनाओं की जानकारी ली और सभी पदाधिकारियों को निष्ठापूर्वक जमीनी स्तर बैठक लेकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़