रायपुर (नईदुनिया, राज्य ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ कैडर के आइपीएस एवं राज्यपाल के एडीसी अभिषेक शांडिल्य डेपुटेशन पर सीबीआइ जा रहे हैं। वे वहां एसपी होंगे। केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।

2007 बैच के आइपीएस अभिषेक नक्सल प्रभावित सुकमा और बलौदा बाजार के एसपी रह चुके हैं। पिछले साल उन्हें राज्यपाल का एडीसी बनाया गया था। सीबीआइ में जाने के लिए इस साल सूबे के चार आइपीएस ने आवेदन किया था, उनमें अभिषेक भी शामिल थे।

छत्तीसगढ़ से भारत सरकार के डेपुटेशन में जाने वाले आइपीएस अफसरों की संख्या अब 10 हो गई है। सीबीआइ जाने वाले अभिषेक शांडिल्य छत्तीसगढ़ कैडर के तीसरे आइपीएस होंगे। इससे पहले अमित कुमार आइजी और रामगोपाल वर्मा एसपी पद पर सीबीआइ में तैनात किए गए थे। अभिषेक से पहले 2004 बैच के आइपीएस ब्रदी नारायण मीणा आइबी में डिप्टी डायरेक्टर बने हैं। भारत सरकार में डेपुटेशन पर जाने वाले आइपीएस अफसरों में बीके सिंह, स्वागत दास, रवि सिन्हा, राजेश मिश्रा, अमित कुमार, बद्री मीणा, राहुल भगत, द्य्रुव गुप्ता, अमित कांबले शामिल हैं।

Posted By:

    छत्तीसगढ़
    छत्तीसगढ़