रायपुर। Chhattisgarh Coronavirus Update : राज्य में काेरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने राज्य में बार और रेस्टोरेंट के संचालन को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया है। मंत्रालय में वाणिज्य कर विभाग की ओर से जारी एक आदेश के अनुसार अब राज्य में 5 जुलाई तक समस्त बार और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। इस दौरान बार या रेस्टोरेंट खुले पाए जाने पर संचालकों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी।
कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ रहा है। राज्य में हर रोज बडी संख्या में नए मरीज अब भी मिल रहे हैं। हजारों लोगों को अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इधर दूसरी ओर तीन महीने के लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया भी चल रही है।
इसी प्रक्रिया में धीरे-धीरे व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की शुरूआत की गई थी। जरूरी वस्तुओं और सेवाओं को प्राथमिकता के साथ शुरू करने के बाद अंत में राज्य में होटल, बार और रेस्टोरेंट खोले जाने की इजाजत मिली थी, लेकिन अब एक बार फिर स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इन्हें बंद रखने का निर्णय लिया है।
पिछली 21 तारीख को जारी आदेश में बार और रेस्टोरेंट को 28 जून तक बंद रखने के आदेश दिए गए थे। अब सोमवार को वाणिज्य कर विभाग ने एक और आदेश जारी किया है जिसमें बार और रेस्टोरेंट बंद रखने की तिथि को आगे बढा दिया गया है। अब राज्य में सभी बार और रेस्टोरेंट आगामी 5 जुलाई तक बंद रखे जाएंगे।
राज्य कोरोना संक्रमितोें का आंकडा तेजी के साथ बढ रहा है। अब तक कुल 2761 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 598 लोगों का उपचार अभी भी राज्य के विभिन्न कोविड अस्पतालों में चल रहा है। सोमवार की देर रात तक राज्य में 72 नए मरीज मिले हैं।
Posted By: Sandeep Chourey
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे