रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ में वही कोरोना संक्रमित गंभीर हो रहे और मौत का कारण बन रहा। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है या जिन्होंने टीका नहीं लगाया है। राज्य कोरोना नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर सुभाष पांडेय ने बताया कि कोरोन संक्रमण दूसरी लहर की तुलना में अधिक तेजी से फैल रहा है। ऐसे में फरवरी में तीसरी लहर का पीक आने की आशंका है। ऐसा हुआ तो टीका ना लगवाने और किसी बीमारी से ग्रस्त कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों पर इसका अधिक प्रभाव पड़ेगा।
लोगों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सावधान रहने की अधिक आवश्यता है। आम्बेडकर अस्पताल, रायपुर में क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट डा. ओपी सुंदरानी ने बताया कि अब तक जितने केस आए हैं। उनमें गंभीर मरीजों की संख्या बेहद कम है। कम संक्रमण होने की वजह से अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो जा रहे। किसी बीमारी से पीड़ित या टीका नहीं लगवाने वाले मरीजों के लिए खतरा अधिक है।
इस बार कोरोना का फैलाव काफी तेज है। बचाव के लिए सकर्तता बरतें। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में इलाज के लिए 21,478 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। ऐसे में सिर्फ 4.10 फीसद बिस्तरों में ही मरीज भर्ती हैं। जबकि 95.89 फीसद बिस्तर खाली हैं। वहीं रायपुर जिले की बात करें तो यहां 8,462 सक्रिय मरीज हैं। जिले में कुल 4,950 बिस्तरों में 7.11 फीसद बिस्तरों में मरीज भर्ती हैं। चिकित्सकों ने बताया कि जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। वह या तो पहले से बीमारियों से ग्रस्त हैं। या टीका नहीं लगवाया है।
Posted By: Kadir Khan
- #Chhattisgarh News
- #Raipur News
- #Chhattisgarh
- #Raipur
- #News
- #Hindi News
- #News In Hindi
- #Today News
- #Latest News
- #समाचार
- #रायपुर समाचार
- #छत्तीसगढ़ समाचार
- #Chhattisgarh
- #corona picks up
- #corona picks in February
- #weak immunity
- #risk
- #corona death
- #corona virus
- #Chhattisgarh Corona Update
- #Corona Update
- #Corona Virus
- #collector infected
- #Corona in Chhattisgarh
- #new corona cases
- #कोरोना संक्रमण
- #कोरोना
- #corona
- #corona effect
- #कोरोना संक्रमण
- #कोरोना से मौत
- #कोरोना
- #कोरोना महामारी
- #कोविड19
- #कोरोना वाय