रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शिक्षा का अधिकार (आरटीइ) के तहत निजी स्कूलों में बीपीएल परिवार के बच्चों के प्रवेश के लिए लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआइ)ने समय-सारिणी जारी कर दी है। इसके अनुसार प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन छह मार्च से 10 अप्रैल तक किए जाएंगे। 11 अप्रैल से 11 मई तक नोडल अधिकारियों द्वारा आवेदन के साथ जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन कर पात्र/अपात्र का निर्धारण करेंगे।

इसके बाद पहले चरण की लाटरी और स्कूलों का आवंटन 15 से 25 मई के बीच किया जाएगा। चयनित बच्चों का 16 जून से आवंटित स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी, जो 30 जून तक चलेंगी। इस वजह से इस साल भी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों की पढ़ाई देर से शुरू होगी।

पिछले साल स्कूलों में देर से एडमिशन देने की वजह से 25 हजार से ज्यादा सीटें खाली रह गई थीं। ।जानकारों का दावा है कि इस साल भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह जाएंगी। पढ़ाई प्रभावित होने के डर से अभिभावक बच्चों का प्रवेश दूसरे स्कूलों में करवा देते हैं।

इस वजह से आरटीई के तहत सीटें खाली रह जाती हैं। राज्यभर के निजी स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया अप्रैल से शुरू होती है। इसलिए जून से पहले अधिकांश बच्चे कई स्कूलों में प्रवेश ले लेते हैं। पिछले साल सीटें खाली रहने के बावजूद अफसरों ने फिर से उसी शेड्यूल को जारी कर दिया जो पिछले साल जारी किया गया था।

जिले में आठ हजार से ज्यादा सीटें

रायपुर जिले में सबसे ज्यादा लगभग आठ हजार पांच सौ सीटें है। पिछले साल लगभग पांच हजार सीटों में प्रवेश हुआ था। राज्य भर में आरटीई की 80,903 सीटें थीं। इनमें प्रवेश के लिए करीब 82 हजार आवेदन आनलाइन जमा हुए थे। सीटों से ज्यादा आवेदन मिलने के बावजूद बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गईं थी। इसकी बड़ी वजह यह थी कि दस्तावेज सत्यापन के बाद सैकड़ों की संख्या में आवेदन निरस्त कर दिए गए थे। इसलिए दो चरण में दाखिले के बाद करीब 56 हजार छात्रों के ही प्रवेश हुए। देर से प्रवेश होने की वजह से दो चरण तक प्रक्रिया चली। इसलिए भी ज्यादा सीटें खाली रह गईं।

स्कूल ही बताएंगे अपने यहां की सीटें

स्कूल शिक्षा विभाग ने सिस्टम बनाया है कि आरटीई के दायरे में आने वाले निजी स्कूल खुद बताएंगे कि इस बार उनके यहां पीपी-1, नर्सरी और क्लास-वन में कितनी सीटें हैं। स्कूलों की आनलाइन एंट्री 10 फरवरी से शुरू होगी। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इसका सत्यापन किया जाएगा।

आरटीई प्रवेश प्रक्रिया की समय-सारणी

प्रथम चरण के प्रवेश में आवेदन 6 मार्च से 10 अप्रैल तक।

अफसर आवेदनों की जांच करेंगे 11 अप्रैल से 11 मई तक।

15 से 25 मई तक लाटरी के बाद करेंगे सीटों का आवंटन।

निजी-सरकारी स्कूलों में प्रवेश 27 जुलाई से 2 अगस्त तक

प्रवेश के दूसरे चरण में आवेदन 1 जुलाई से 15 जुलाई तक।

अफसर आवेदनों की जांच करेंगे 16 से 25 जुलाई मई तक।

लाटरी एवं सीटों का आवंटन 27 जुलाई से 2 अगस्त तक ।

प्राइवेट-शासकीय स्कूलों में प्रवेश 3 से 14 अगस्त तक।

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News