रायपुर। नईदुनिया, राज्य ब्यूरो। Chhattisgarh News राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राहुल गांधी होंगे। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई आला-नेता उपस्थित रहेंगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे। तीन दिवसीय इस आयोजन की तैयारियों को अंतिम रुप दे दिया गया है।
कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता भी करेंगे आयोजन में शिरकत
साइंस कॉलेज मैदान में 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे तीन दिनी राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आगाज होगा। इस अवसर पर राहुल और प्रियंका के अलावा राज्यसभा के नेता-प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, उपनेता आनंद शर्मा, राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल, मोतीलाल वोरा, पूर्व सांसद व राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया व डॉ. चंदन यादव, पूर्व प्रदेश प्रभारी बीके हरिप्रसाद, छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और भक्तचरण दास अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।
राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्स में 39 जनजाति दल प्रदर्शन करेंगे
छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव ने अब अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का रूप ले लिया है।
25 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ही छह देशों के प्रतिभागी भाग लेंगे
तीन दिवसीय इस नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ही छह देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। इस महोत्सव में 39 जनजाति प्रतिभागी दल 4 विभिन्न् विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों दिखाएंगे।
Posted By: Hemant Upadhyay
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे