रायपुर (नइदुनिया प्रतिनिधि)। state level para athletics competition स्वामी विवेकानंद एथलेटिक स्टेडियम कोटा रायपुर में आयोजित 13वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन हो गया है। स्पर्धा में कबीरधाम जिले का दबदबा रहा। वहीं, रायपुर के खिलाड़ियों द्वारा भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मेडल कबीरधाम जिले को मिले। दूसरे स्थान पर महासमुंद और तीसरे स्थान रायपुर रहा। राज्य के लगभग सभी जिलों से आए पैरा एथलिट खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में 140 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 15 से 21 वर्ष व सीनियर वर्ग में 21 से 50 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रविन्द्र सिह, प्रकाश इंडस्ट्र उपस्थित थे।

संगीता मसीह को तीन गोल्ड

प्रतियोगिता में एफ 42 कैटिगरी में दुर्ग जिले की संगीता मसीह ने गोलाफेंक, तवाफेंक और ऊंची कूद में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। संगीता मसीह बताती है कि उसने अब तक हुए सभी राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स स्पर्धा में लगातार गोल्ड मेडल है। 13 सालों में वे एक बार भी नहीं हारी है। इसके साथ अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी जितने का सिलसिला वर्ष-2011 से अब तक जारी है। संगीता मसीह को वर्ष-2017 में शहीद राजीव पांडे खेल रत्न से भी नवाजा जा चुका है।

देवराम पटेल का दबदबा

बालोद जिले के खिलाड़ी देवराम पटेल का दबदबा देखने को मिला। सीनियर वर्ग में एफ42 वर्ग के खिलाड़ी देवराम पटेल ने गोलाफेंक, तवा फेंक और भालाफेंक स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया। देवराम ने बताया कि उन्हें अब तक राज्य स्तरीय प्रतियागिता में कोइ हरा नही पाया है। उन्होंने रास्ट्रीय स्तर पर भी कई प्रतिस्पर्धा जीते हैं। उनके नाम राष्ट्रीय स्तर पर एक सिल्वर, एक गोल्ड और एक ब्रांच मेडल भी है। राज्य सरकार द्वारा उन्हें शहीद पंकज विक्रम खेल अलंकर से सम्मानित किया जा चुका है।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close