रायपुर। (राज्य ब्यूरो)। भाजपा के पीएम आवास को लेकर आंदोलन और विधानसभा मेें चावल घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निशाना साधा है। कांकेर रवाना होने से पहले हैलीपैड पर मीडिया से चर्चा मेें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा झूठ का महल बनाती है। पीएम आवास और चावल घोटाले पर लोगोें को गुमराह किया जा रहा है।

पूर्ववर्ती रमन सरकार मेें किसी घोटाले पर कार्रवाई नहीीं होती थी, लेकिन हमारी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है। जहां चावल कम पाया गया, वहां एफआइआर दर्ज की गई। रमन सिंह के गृह जिले मेें चावल गायब हो जाता थ्ाा।

उन्होेंने कहा कि 600 करो.ड का चावल गायब होने का भाजपा आरोप लगा रही है, जबकि यह 149 करो.ड का है। इसकी वास्तविक रिपोर्ट 24 मार्च तक आ जाएगी। गरीबों का हक नहीं मारा गया है।

उन्होेंने कहा कि भाजपा के समय राशन कार्ड बनाकर काट देते थे। 15 लाख फर्जी राशन कार्ड उन्होंने बनाया। जो चावल गया वो घोटाले के श्रेणी में आता है, रमन सिंह को उसका जवाब देना चाहिए। कांग्रेस सरकार ने जिन-जिन दुकानों का सत्यापन किया और कमी पाई गई, उसमे नोटिस जारी किया।

नान डायरी में बहुत सारे नाम थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। पीएम आवास पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सात लाख आवास के लिए बजट के 3200 करोड़ रखा गया है। एक अप्रैल से सर्वे शुरू होगा, जो पात्र हैं, उनको आवास देंगे। मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या भाजपा सर्वे से सहमत है। अब तक पार्टी का कोई बयान नहीं आया है।

अदाणी पर चर्चा नहीीं हो, इसलिए राहुल को कर रहे परेशान

राहुल गांधी के श्रीनगर में दिए गए बयान के बाद पुलिस की जांच पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी बाते अनेक जगह यह बातें आई, लेकिन राहुल गांध्ाी को परेशान करना है। अदाणी के मामले में बोलने नहीं दे रहे हैं। पहली बार ऐसा हो रहा है कि संसद को सत्ता पक्ष चलने नहीं दे रही है। सदन चलता तो अदाणी के बारे में चर्चा होती है।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि कानून मंत्री किरण रिजीजू कह रहे हैं कि न्यायालय विपक्ष की भूमिका निभा रहा, यह न्याय पालिका को धमकी है। उन्होेंने पूछा कि जस्टिस लोया प्रकरण का क्या हुआ। कर्नाटक मेें भाजपा विधायक के घर पैसा मिला और उसको अग्रिम जमानत मिल जाती है। उन्होेंने कहा कि जो चीफ जस्टिस थे, वो आज भारत विरोधी हैं, यह सोच प्रजातंत्र के लिए हानिकारक है।

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close